देश की खबरें | जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर दो मालवाहक वाहनों के खाई में गिरने से तीन की मौत

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. जम्मू-कश्मीर के रामबन जिले में शनिवार को कश्मीर जा रहे दो मालवाहक वाहनों के जम्मू-कश्मीर राष्ट्रीय राजमार्ग से फिसलकर खाई में गिरने से तीन लोगों की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।

एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

बनिहाल/जम्मू, पांच सितंबर जम्मू-कश्मीर के रामबन जिले में शनिवार को कश्मीर जा रहे दो मालवाहक वाहनों के जम्मू-कश्मीर राष्ट्रीय राजमार्ग से फिसलकर खाई में गिरने से तीन लोगों की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि कश्मीर जा रहे मुर्गियों से भरे मिनी ट्रक के सुबह चार बज कर करीब 40 मिनट पर डिगडोल के पास 400 फुट गहरी खाई में गिरने से 32 वर्षीय चालक रुफ अहमद और सहयात्री मोहम्मद उस्मान की मौत हो गई।

यह भी पढ़े | उत्तर प्रदेश: मेरठ में राम मंदिर के नाम पर अवैध रूप से चंदा वसूली करने वाला आरोपी गिरफ्तार, मुकदमा दर्ज.

उन्होंने कहा कि हादसे में बड़ी संख्या में मुर्गियों की भी जान चली गई।

अधिकारी ने कहा कि रामसू के मागरकोट गांव के रहने वाले दोनों मृतकों के शवों को बरामद कर कानूनी औपचारिकताएं पूरी करने के बाद अंतिम संस्कार के लिए उनके परिवारवालों को सौंप दिया गया।

यह भी पढ़े | बिहार: जानकीनगर थाना क्षेत्र के महादलित टोले पर हमला, गोली लगनें से 2 लोगों की मौत.

एक अन्य दुर्घटना में, माल से लदा एक ट्रक बनिहाल के पास चामलवास में 100 फुट से अधिक गहरी खाई में गिर गया जिससे एक 19 वर्षीय युवक की मौत हो गई और चालक सहित दो अन्य घायल हो गए।

अधिकारी ने कहा कि यह ट्रक भी जम्मू से कश्मीर की ओर जा रहा था और तीनों सवार पुलवामा जिले के पंपोर इलाके के निवासी थे।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\