देश की खबरें | मप्र में अलग अलग दो सड़क हादसों में तीन की मौत, 19 घायल

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. मध्य प्रदेश के पन्ना और बड़वानी जिलों में दो अलग -अलग सड़क हादसों में तीन लोगों की मौत हो गई और 19 अन्य घायल हो गए।

भोपाल, 22 दिसंबर मध्य प्रदेश के पन्ना और बड़वानी जिलों में दो अलग -अलग सड़क हादसों में तीन लोगों की मौत हो गई और 19 अन्य घायल हो गए।

पुलिस के अनुसार पन्ना जिले में बुधवार सुबह पन्ना जिला मुख्यालय से करीब 70 किलोमीटर दूर सिमरिया थाना क्षेत्र के रेकरा गांव के पास एक यात्री बस टायर फटने के बाद पलट गई।

एसपी धर्मराज मीणा ने पत्रकारों से कहा, ‘‘ इस हादसे में 17 वर्षीय एक लड़के की मौत हो गई और 18 अन्य घायल हो गए। घायलों में एक की हालत गंभीर है।’’

उन्होंने कहा कि बस इंदौर से रीवा की ओर जा रही थी। हादसे के बाद पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और उसने बचाव कार्य किया।

उन्होंने बताया कि घायलों को अमानगंज स्वास्थ्य केंद्र में चिकित्सा सहायता दी गई और एक को जिला अस्पताल भेजा गया।

बड़वानी जिले के जुलवानिया थाना प्रभारी तारा मंडलोई ने बताया कि बड़वानी जिले में सुबह करीब दस बजे विपरीत दिशा से आ रही बस की चपेट में आने से एक मोटरसाइकिल पर सवार दो लोगों की मौत हो गई और एक अन्य घायल हो गया। बाइक सवार तीनों छात्र थे और पाटी में आईटीआई संस्थान पढ़ने जा रहे थे।

उन्होंने बताया कि हादसे के बाद बस चालक वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया। पुलिस मामला दर्ज कर जांच कर रही है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\