Road Accident: सड़क दुर्घटना में कांग्रेस विधायक के पुत्र समेत तीन की मौत

छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में सड़क दुर्घटना में कांग्रेस विधायक के पुत्र समेत तीन लोगों की मौत हो गई है. पुलिस ने इसकी जानकारी दी .

प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credit: ANI)

कोरबा, 24 अगस्त: छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में सड़क दुर्घटना (Road Accident) में कांग्रेस विधायक के पुत्र समेत तीन लोगों की मौत हो गई है. पुलिस ने इसकी जानकारी दी . कोरबा जिले के पुलिस अधिकारियों ने आज यहां बताया कि जिले के कटघोरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत तानाखार गांव के करीब देर रात कार और बस के बीच हुई टक्कर में कार सवार मरवाही क्षेत्र के कांग्रेस विधायक के पुत्र समेत तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. कार सवार सभी लोग छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत मंडल में कार्यरत थे, घटना के बाद से बस चालक फरार हो गया है.

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत मंडल के बांगो विद्युत विभाग में कार्यरत सहायक अभियंता और मरवाही विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस विधायक कृष्ण कुमार ध्रुव का पुत्र प्रवीण कुमार ध्रुव (32 वर्ष) अपने सहयोगी अधिकारी कुशल कुमार कंवर (32 वर्ष) तथा कर्मचारी शंकर सिंह पोर्ते (28 वर्ष) के साथ बिंझरा गांव गये थे. उन्होंने बताया कि वापसी में जब वह तानाखार गांव के करीब पहुंचे तब उनकी कार विपरीत दिशा से आ रही बस से टकरा गई और इस घटना में कार सवार तीनों की मौके पर मौत हो गई. यह भी पढ़े : Chhattisgarh Congress Crisis: क्या छत्तीसगढ़ को मिलने वाला है नया सीएम? भूपेश बघेल और टीएस सिंह देव ने राहुल गांधी के साथ बैठक की

अधिकारियों ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस दल को घटनास्थल के लिए रवाना किया गया तथा शवों को अस्पताल पहुंचाया गया. उन्होंने बताया की सभी शव कार में फंस गए थे और कार को कटर से काटने के बाद शवों को बाहर निकाला गया. अधिकारियों ने बताया कि घटना के बाद से बस चालक फरार है तथा पुलिस ने मामला दर्ज कर बस चालक की तलाश शुरू कर दी है.

Share Now

\