देश की खबरें | तेलंगाना में तीन दिवसीय ‘मकर संक्रांति’ उत्सव शुरू

हैदराबाद, 14 जनवरी तेलंगाना में शनिवार को पांरपरिक रूप से ‘भोगी’ (अलाव) जलाने और पंतगबाजी के साथ तीन दिवसीय मकर संक्राति के उत्सव की शुरुआत हुई।

फसल की कटाई का उत्सव ‘संक्रांति’आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में दिन दिन तक क्रमश: ‘ भोगी’, ‘संक्रांति’ और ‘कनुमा’ के नाम से मनाया जाता है।

परंपरा के अनुसार शनिवार सुबह घर के बाहर ‘भोगी’ जलाई गई और बच्चों और युवाओं ने पतंग उड़ाई।

कई लोगों ने अपने परिवार के सदस्यों के साथ हैदराबाद के परेड मैदान में पतंगबाजी की।

हैदराबाद से हजारों की संख्या में लोग त्योहार मनाने के लिए पड़ोसी राज्यों सहित अपने पैतृक निवास गए हैं।

हैदराबाद-विजयवाड़ा राजमार्ग पर बड़ी संख्या में वाहनों को देखा गया क्योंकि लोग हैदराबाद से पड़ोसी राज्य आंध्र प्रदेश के विभिन्न स्थानों पर त्योहार मनाने जा रहे हैं।

पुलिस ने बताया कि शुक्रवार को हैदराबाद-विजयवाड़ा राजमार्ग के चोउटुप्पल टोल प्लाजा पर 67,577 वाहन (जिनमें कार, सार्वजनिक परिवहन की बसें, निजी बसें और अन्य वाहन शामिल थे) गुजरे।

इस बीच, भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) की विधान पार्षद के.कविता और अन्य नेता राज्य के विभिन्न स्थानों पर मकर संक्रांति के उत्सव में शामिल हुए।

मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव की बेटी कविता ने हैदराबाद के केबीआर पार्क में आयोजित ‘भोगी’ उत्सव में हिस्सा लिया।

भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) की तेलंगाना इकाई के अध्यक्ष और सांसद बंदी संजय कुमार ने करीमनगर स्थित मंदिर में आयोजित ‘गोडा रंगकन्या स्वामी तिरु कल्याणम’ (गोडा देवी का दैवीय विवाह समारोह) में हिस्सा लिया।

उत्सव के दूसरे दिन रविवार को ‘संक्रांति’ मनाई जाएगी जबकि सोमवार को ‘कनुमा’ मनाया जाएगा जिसमें जीविकोपार्जन के साधनों की पूजा की जाएगी।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)