Sensex Update: शेयर बाजार में तीन दिन की गिरावट थमी, सेंसेक्स 261 अंक चढ़ा

घरेलू शेयर बाजारों में पिछले तीन दिन से जारी गिरावट पर मंगलवार को विराम लगा और बीएसई सेंसेक्स में 261 अंक से अधिक की तेजी आई. वैश्विक बाजारों में सुधार के साथ एचडीएफसी बैंक के तिमाही परिणाम के बाद इसके शेयरों में लिवाली से बाजार में तेजी लौटी.

(Photo : X)

मुंबई, 17 अक्टूबर : घरेलू शेयर बाजारों में पिछले तीन दिन से जारी गिरावट पर मंगलवार को विराम लगा और बीएसई सेंसेक्स में 261 अंक से अधिक की तेजी आई. वैश्विक बाजारों में सुधार के साथ एचडीएफसी बैंक के तिमाही परिणाम के बाद इसके शेयरों में लिवाली से बाजार में तेजी लौटी. तीस शेयरों पर आधारित सेंसेक्स 261.16 अंक यानी 0.39 प्रतिशत की तेजी के साथ 66,428.09 अंक पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान एक समय यह 392.89 अंक तक चढ़ गया था. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 79.75 अंक यानी 0.40 प्रतिशत की बढ़त के साथ 19,811.50 अंक पर बंद हुआ.

सेंसेक्स में शामिल कंपनियों में पावर ग्रिड, कोटक महिंद्रा बैंक, टेक महिंद्रा, बजाज फिनसर्व, आईटीसी, भारती एयरटेल, नेस्ले, एनटीपीसी, बजाज फाइनेंस, रिलायंस इंडस्ट्रीज, इन्फोसिस और एचडीएफसी बैंक प्रमुख रूप से लाभ में रहे. एचडीएफसी बैंक का वित्तीय परिणाम जारी होने के बाद उसका शेयर करीब एक प्रतिशत मजबूत हुआ. निजी क्षेत्र के बैंक का एकीकृत शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की सितंबर तिमाही में 16,811 करोड़ रुपये रहा है. एचडीएफसी लि. के विलय के बाद एचडीएफसी बैंक का यह पहला तिमाही वित्तीय परिणाम था. यह भी पढ़ें:समलैंगिक विवाह को मान्यता देने से सुप्रीम कोर्ट का इनकार

नुकसान में रहने वाले शेयरों में टाटा मोटर्स, लार्सन एंड टुब्रो, इंडसइंड बैंक, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, जेएसडब्ल्यू स्टील और महिंद्रा एंड महिंद्रा शामिल हैं. एशिया के अन्य बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, जापान का निक्की, चीन का शंघाई कम्पोजिट और हांगकांग का हैंगसेंग बढ़त में रहे. यूरोप के प्रमुख बाजारों में शुरुआती कारोबार में तेजी का रुख रहा. अमेरिकी बाजार सोमवार को लाभ में रहे थे. शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों ने सोमवार को 593.66 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर बेचे. इस बीच, वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.48 प्रतिशत बढ़कर 90.08 डॉलर प्रति बैरल रहा.

Share Now

\