Rajasthan: राजस्थान बिजली के तार पर फंसी पतंग को उतारने की कोशिश में तीन बच्चों की करंट लगने से मौत

राजस्थान के कोटा और झालावाड़ में रविवार को अलग-अलग घटनाओं में करंट लगने से तीन बच्चों की मौत हो गई. पुलिस ने यह जानकारी दी. कोटा के महावीर नगर थाना क्षेत्र में टीचर्स कॉलोनी में बिजली के तार पर फंसी पतंग को उतारने की कोशिश कर रहे करण (11) की करंट लगने से मौत हो गई.

Representational Image | PTI

कोटा, 30 दिसंबर : राजस्थान के कोटा और झालावाड़ में रविवार को अलग-अलग घटनाओं में करंट लगने से तीन बच्चों की मौत हो गई. पुलिस ने यह जानकारी दी. कोटा के महावीर नगर थाना क्षेत्र में टीचर्स कॉलोनी में बिजली के तार पर फंसी पतंग को उतारने की कोशिश कर रहे करण (11) की करंट लगने से मौत हो गई.

थाना प्रभारी महेंद्र ने बताया कि कुछ मीटर दूर खड़ा उसका भाई राहुल (नौ) भी करंट लगने से झुलस गया, लेकिन उपचार के बाद उसे अस्पताल से छुट्टी दे दी गई. यह भी पढ़ें : Rajasthan: डीडवाना में अनिल सिंह मेड़तिया की इलेक्ट्रिक कार रास्ते में हुई बंद, उसे खींचने के लिए बैलों का हुआ इस्तेमाल- (देखें वीडियो)

झालावाड़ के अकलेरा कस्बे में देवकरण मीणा (10) और यश (आठ) जब अपने घर के बाहर खेत में खेल रहे थे तभी बिजली का हाईटेंशन तार उन पर गिर गया जिससे दोनों की मौत हो गई.

Share Now

\