नगालैंड में कोविड-19 के तीन मामले मिले
जियो

कोहिमा, 25 मई नगालैंड में सोमवार को कोविड-19 का “पहला” मामला सामने आया जब हाल में चेन्नई से लौटे तीन लोग कोरोना वायरस संक्रमित पाए गए। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

नगालैंड सरकार ने राज्य के उस व्यक्ति की गिनती नहीं की थी जो 13 अप्रैल को असम में संक्रमित पाया गया था। एक निजी अस्पताल ने उसे गुवाहाटी के सरकारी अस्पताल के लिये रैफर किया था। बाद में वह ठीक हो गया था।

आयुक्त और स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के सचिव मेनुखोल जॉन ने कहा कि 20 से 30 साल के बीच के दो पुरुष और एक महिला कोविड-19 संक्रमित पाए गए हैं और दीमापुर व कोहिमा के अस्पतालों में उनका इलाज चल रहा है।

जॉन ने कहा कि उनकी हालत स्थिर है लेकिन नगालैंड अब ‘ग्रीन’ राज्य नहीं रहा।

मुख्यमंत्री नेफ्यू रियो ने ट्वीट किया, “दुर्भाग्य से दीमापुर में दो, और कोहिमा में एक व्यक्ति कोविड-19 से संक्रमित पाया गया है। घबराने की जरूरत नहीं है। हमें इसे बेहद सावधानी और जिम्मेदारी से संभालने की जररूत है। उनके संपर्क में आए लोगों और निषिद्ध करने के उपायों को अमल में लाया जा रहा है और स्थिति पर करीबी नजर रखी जा रही है।”

जॉन ने कहा, “हमारे चिकित्सा दल वायरस के प्रसार को रोकने के लिये सर्वश्रेष्ठ प्रयास कर रहे हैं। राज्य में लौटने वालों की निगरानी की जा रही है। हम जनता से न घबराने की अपील करते हैं।”

उन्होंने कहा कि यह तीनों लोग चेन्नई से बीती 22 मई को मिजोरम पहुंची पहली श्रमिक ट्रेन के यात्री थे।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, लेटेस्टली स्टाफ ने इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया है)