देश की खबरें | दक्षिण-पूर्वी दिल्ली में एक व्यक्ति की हत्या, दो को घायल करने के मामले में तीन गिरफ्तार
जियो

नयी दिल्ली, 18 जून मामूली विवाद में एक व्यक्ति की हत्या और दो लोगों को घायल करने के मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि आरोपियों की पहचान दक्षिण-पूर्वी दिल्ली के पुल प्रह्लादपुर निवासी नजर (22), साकिर (30) और आफताब (19) के रूप में हुई है। घटना 15 जून की है।

यह भी पढ़े | जम्मू-कश्मीर: शोपियां और अवंतीपोरा में आतंकियों के साथ मुठभेड़ जारी, अब तक 2 आतंकी ढेर- मस्जिद में छिपे दहशतगर्द.

पुलिस के मुताबिक, सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस को दिलशाद (35), उसकी पत्नी नगमा (30) और उनके रिश्तेदार नाजिम (23) घायल हालत में मिले और उन्हें इलाज के लिए ट्रामा सेंटर ले जाया गया, जहां दो दिन बाद नाजिम की मौत हो गई।

दिलशाद ने पुलिस को बताया कि घटना वाले दिन साकिर ने उसके रिश्तेदार मुजीब को गाली देना शुरू किया और बाद में अन्य साथियों ने साहिद के साथ आकर उसे लोहे की छड़ और डंडों से पीटा।

यह भी पढ़े | India-China Face-Off: भारतीय सेना ने कहा- चीन के साथ हुई झड़प में कोई जवान लापता नहीं, न्यूयॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट को किया खारिज.

कुछ समय बाद, साकिर के अन्य दो साथी भी आ गए और नाजिम एवं परिवार के अन्य सदस्यों पर चाकू से हमला कर दिया, जिसके बाद वे फरार हो गए।

पुलिस उपायुक्त (दक्षिण-पूर्व) आरपी मीणा ने कहा कि तीनों आरोपियों को बुधवार को तुगलकाबाद से गिरफ्तार किया गया।

उन्होंने बताया कि खून से सना चाकू और दो डंडे बरामद किए गए हैं और अन्य आरेापियों की तलाश जारी है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)