देश की खबरें | हमीरपुर और चम्बा के जिलाधिकारी कार्यालय को बम से उड़ाने की धमकी

शिमला/ हमीरपुर, 25 अप्रैल हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर एवं चम्बा जिलों में ई-मेल के माध्यम से वहां के जिलाधिकारी कार्यालयों को बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद पुलिस ने क्षेत्र को घेर लिया एवं तलाशी अभियान शुरू किया। अधिकारियों ने इसकी जानकारी दी।

चम्बा के उपायुक्त मुकेश रेपसवाल ने बताया कि दिन में 11.30 बजे के करीब एक मेल प्राप्त हुआ, जिसमें कहा गया था कि दोपहर ढाई बजे कार्यालय को बम से उड़ा दिया जायेगा। इसके बाद कार्यालय को खाली करा लिया गया।

उन्होंने कहा कि पुलिस ने क्षेत्र को घेर लिया है और तलाशी अभियान जारी हैं।

पुलिस ने बताया कि मेल के स्रोत की भी जांच की जा रही है।

हमीरपुर में अधिकारियों ने बताया कि मेल मिलने के बाद परिसर को खाली करा लिया गया। बम का पता लगाने के लिये श्वान दस्ते को तैनात किया गया और दमकल को भी तैयार रखा गया था।

हमीरपुर मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खु का गृह जिला है।

इससे पहले 16 अप्रैल को, हिमाचल प्रदेश के मुख्य सचिव और मंडी के जिलाधिकारी कार्यालय में इसी तरह के मेल प्राप्त हुए थे, जिसके बाद दोनों कार्यालयों को खाली करा दिया गया और उनकी तलाशी ली गयी थी, जिसमें कोई बम नहीं मिला था।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)