पणजी: तृणमूल कांग्रेस (TMC) प्रमुख ममता बनर्जी ने गोवा विधानसभा चुनाव (Goa Assembly Elections) में उनकी पार्टी की जीत होने का विश्वास व्यक्त करते हुए सोमवार को ‘खेल जतलो’ का नारा दिया. पश्चिम बंगाल (West Bengal) की मुख्यमंत्री ने साथ में कहा कि गोवा में अगर कोई भाजपा (BJP) को शिकस्त देना चाहता है तो उसे उनकी पार्टी का समर्थन करना चाहिए. Goa Assembly Elections 2022: टीएमसी का बड़ा ऐलान, गोवा में हर घर की मुखिया को 5 हजार रुपये देने का वादा किया
गोवा को ‘ प्यारा, खूबसूरत और बहुत बुद्धिमान’ राज्य बताते हुए बनर्जी ने कहा कि उनकी पार्टी ने चुनाव लड़ने का फैसला राज्य को नियंत्रित करने या मुख्यमंत्री बनने के लिए नहीं किया है बल्कि चुनाव में गोवा के लोगों की मदद करने के लिए अपने अनुभव का इस्तेमाल करने के लिए किया है. वह टीएमसी के स्थानीय नेताओं को संबोधित कर रही थीं.
टीएमसी ने राज्य के सबसे पुराने क्षेत्रीय संगठन महाराष्ट्रवादी गोमांतक पार्टी (एमजीपी) के साथ अगले साल की शुरुआत में होने वाले गोवा विधानसभा चुनाव के लिए गठबंधन किया है. गोवा के दो दिवसीय दौरे पर आई बनर्जी ने विश्वास जताया कि उनकी पार्टी एमजीपी के साथ राज्य में चुनाव जीतेगी.
उन्होंने कहा, “ अगर कोई भाजपा को हराना चाहता है, तो यह उन पर निर्भर है कि वे हमारा समर्थन करें.”
बनर्जी ने कहा कि उनके पास पश्चिम बंगाल की तरह गोवा के लिए भी एक योजना है, जिसे सत्ता में आने के छह महीने के अंदर तटीय राज्य में लागू किया जाएगा. बंगाल की मुख्यमंत्री ने कहा कि पहले उनकी पार्टी ने गोवा में चुनाव लड़ने को लेकर विचार नहीं किया था, लेकिन जब यह महसूस हुआ कि अन्य दल भाजपा को टक्कर नहीं दे रहे हैं, तो टीएमसी ने यहां चुनाव मैदान में कूदने का फैसला किया.
बनर्जी ने कहा, “ इतने सालों में हम गोवा नहीं आए, लेकिन हमने महसूस किया कि कोई कुछ नहीं कर रहा है. भाजपा के खिलाफ कोई नहीं लड़ रहा था. इसलिए हमने यहां आने का सोचा.” परोक्ष रूप से कांग्रेस का हवाला देते हुए बनर्जी ने कहा, "जब आप पश्चिम बंगाल में हमारे खिलाफ लड़ सकते हैं, तो हम गोवा में आपके खिलाफ क्यों नहीं लड़ सकते हैं. हम आपके साथ काम करना चाहते हैं, लेकिन हम (अपने दम पर) लड़ेंगे.”
बनर्जी ने कहा कि गोवा में ‘खेल जतलो’ होगा. इससे पहले उन्होंने पश्चिम बंगाल के विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान ‘ ‘खेला होबे’ का नारा दिया था. टीएमसी प्रमुख ने कहा, “ भाजपा के खिलाफ में खेला होबे, खेल जतलो, भाजपा हटाओ.”
उन्होंने यह भी कहा कि पश्चिम बंगाल और गोवा को फिल्मों और फुटबॉल के साथ-साथ कई चीज़ें जोड़ती हैं. बनर्जी ने भाजपा पर पश्चिम बंगाल में मानवाधिकारों का उल्लंघन दिखाने के लिए फर्जी वीडियो बनाने का आरोप लगाया, जिनमें बांग्लादेश के दृश्य दिखाए जाते हैं.
उन्होंने कहा, “ हम वीडियो के खिलाफ उच्चतम न्यायालय गए हैं। वह (भाजपा) पश्चिम बंगाल को खत्म करना चाहती है. वे ममता बनर्जी को खत्म करना चाहते हैं.” बनर्जी ने कहा, “उन्हें करने दो. हम लड़ेंगे, काम करेंगे, इसलिए हम यहां आए हैं. हम यहां गोवा को नियंत्रित करने या मुख्यमंत्री बनने के लिए नहीं आए हैं। (चुनावों में) गोवा के लोग ही चेहरा होंगे. हम अपने अनुभव से उनकी मदद करेंगे.”
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)