चंडीगढ़ में बाहर से आने वालों को 14 दिन के लिये पृथकवास में भेजा जायेगा : अधिकारी
जमात

चंडीगढ़, 18 अप्रैल केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ में बाहर से आने वाले लोगों को 14 दिन के पृथकवास में भेजा जायेगा, ताकि कोरोना वायरस संक्रमण के प्रसार को रोका जा सके। एक वरिष्ठ अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी ।

अधिकारी ने बताया कि केंद्र शासित प्रदेश को कोरोना वायरस संक्रमण के मामले में संवेदनशील घोषित किया गया है। यह हरियाणा एवं पंजाब की संयुक्त राजधानी है ।

चंडीगढ़ के सलाहकार मनोज परीदा ने कहा कि गृह मंत्रालय के दिशा निर्देशों के अनुसार, संक्रमण की रोकथाम के लिये विस्तृत रोकथाम योजना बनायी जा रही है ।

परीदा ने बयान जारी कर कहा, 'भारत सरकार के निर्देशों के अनुसार चंडीगढ़ में प्रवेश करने वाले बाहरी लोगों को 14 दिनों के लिये या तो उनके घर में या सरकारी पृथकवासों में रखा जायेगा, ताकि उनसे संक्रमण का प्रसार नहीं हो ।

उन्होंने बताया कि यह नियम बाहरी इलाके से यहां आने वाले ऐसे लोगों पर लागू नहीं होगा, जो सरकारी ड्यूटी पर या आवश्यक सेवायें देने के लिये यहां आएंगे।

चंडीगढ़ में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के दो और मामले सामने आये, जिससे यहां संक्रमित लोगों की कुल संख्या बढ़ कर 23 हो गयी।

इस बीच चंडीगढ़ के प्रशासक वी पी सिंह बदनोरे ने निर्देश दिया कि आटा मिलों को चालू रखा जाना चाहिये, ताकि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत लाभान्वितों को इसका लाभ मिलता रहे।

नगर निगम के आयुक्त के के यादव ने बताया कि शहर को सैनेटाइज करने के लिये ड्रोन का इस्तेमाल किया जा रहा है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, लेटेस्टली स्टाफ ने इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया है)