Manipur Women Paraded Naked: केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले की मांग, मणिपुर में दो महिलाओं को निर्वस्त्र कर घुमाने के आरोपियों को फांसी दी जाए

केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले ने हिंसा ग्रस्त मणिपुर के कांगपोकपी जिले में चार मई को दो महिलाओं को निर्वस्त्र कर घुमाने की घटना के सिलसिले में गिरफ्तार आरोपियों को फांसी देने की शनिवार को मांग की.

रामदास आठवले ([Photo Credit: Twitter)

कोच्चि, 22 जुलाई: केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले ने हिंसा ग्रस्त मणिपुर के कांगपोकपी जिले में चार मई को दो महिलाओं को निर्वस्त्र कर घुमाने की घटना के सिलसिले में गिरफ्तार आरोपियों को फांसी देने की शनिवार को मांग की. केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री ने यहां संवाददाताओं से बात करते हुए कहा कि केंद्र सरकार मणिपुर में स्थिति को गंभीरता से देख रही है. यह भी पढ़ें: Manipur Violence: महिलाओं को निर्वस्त्र कर घुमाने के मामले में पांचवां आरोपी गिरफ्तार

मणिपुर में विभिन्न समुदायों से शांति बनाए रखने की अपील करते हुए आठवले ने कहा कि पूर्वोत्तर राज्य में महिलाओं के साथ हो रहे अत्याचार की घटनाएं गंभीर चिंता का विषय हैं. उन्होंने कहा, ''मणिपुर एक संवेदनशील मुद्दा है और भारत सरकार इसपर बहुत गंभीरता से विचार कर रही है. महिलाओं के साथ अत्याचार एक गंभीर मुद्दा है. बहुत से लोग घर जला रहे हैं. हम सभी समुदायों से शांति बनाए रखने की अपील करते हैं.''

आठवले ने कहा कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पहले ही इस ज्वलंत मुद्दे के संबंध में सर्वदलीय बैठक बुला चुके हैं. केंद्रीय मंत्री और रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया के नेता (आठवले) ने कहा, ''मैं दोनों पक्षों से अपील करता हूं....हम वहां हिंसा नहीं चाहते हैं, हम शांति चाहते हैं। लेकिन हाल में महिलाओं के साथ हुई अत्याचार की घटना बहुत ही गंभीर है. 11 आरोपियों को हिरासत में लिया गया। हमारी मांग है कि उन्हें फांसी की सजा दी जानी चाहिए. यह हमारी पार्टी की मांग भी है। यह बहुत ही गंभीर घटना है और उसी के मुताबिक दंड दिया जाना चाहिए.''

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\