गुवाहाटी, 18 मई असम में कोरोना वायरस से सोमवार को 71 वर्षीय एक व्यक्ति की मौत के साथ इस महामारी से जान गंवाने वालों की संख्या तीन हो गई जबकि दो नए मामलों के साथ संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 102 हो गए।
राज्य के स्वास्थ्य मंत्री हिमंत बिस्व सरमा ने कहा कि आज जिस व्यक्ति की मौत हुई, वह गले के कैंसर से भी पीड़ित था और हाल में उपचार के लिए मुंबई गया था।
उन्होंने बताया कि रोगी की मौत गुवाहाटी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में पूर्वाह्न 11.05 बजे हुई।
मंत्री ने ट्वीट किया, ‘‘डॉक्टरों ने अपना सर्वश्रेष्ठ किया...संवेदनाएं।’’
उन्होंने बताया कि मृतक की पत्नी और बेटे को एक होटल स्थित पृथक-वास केंद्र से महेंद्र मोहन चौधरी अस्पताल भेज दिया गया है।
मंत्री ने बताया कि राज्य में कोरोना वायरस के दो नए मामले सामने आए जिससे कोविड-19 के रोगियों की संख्या बढ़कर 102 हो गई है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, लेटेस्टली स्टाफ ने इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया है)