जरुरी जानकारी | किसी भी हिस्से में 50-100 किलोमीटर के भीतर होगा एक्सप्रेसवेः तरूण कपूर

नयी दिल्ली, 26 सितंबर प्रधानमंत्री के सलाहकार तरुण कपूर ने कहा है कि देश के किसी भी हिस्से में 50 से 100 किलोमीटर के दायरे में कोई-न-कोई एक्सप्रेसवे होगा।

कपूर ने 20वें भारत-अमेरिका शिखर सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए यह बात कही। उन्होंने कहा, "हमारा इरादा लोगों को 50 से 100 किलोमीटर के दायरे में एक्सप्रेसवे तक पहुंच मुहैया कराने का है।"

हालांकि उन्होंने देश में एक्सप्रेसवे का इतना व्यापक नेटवर्क खड़ा करने की कोई समयसीमा नहीं दी।

उन्होंने देश भर में एक्सप्रेसवे संपर्क मुहैया कराने के बारे में कहा कि यह काम मुश्किल है लेकिन हम उस दिशा में आगे बढ़ते रहेंगे।

कपूर ने कहा, "हम सामान की ढुलाई के लिए काफी हद तक सड़क परिवहन पर ही निर्भर रहे हैं। फिलहाल 25 प्रतिशत माल ढुलाई ही रेलवे के जरिये होती है। ऐसे में सरकार ने एक्सप्रेसवे जैसी बेहतर सड़कें बनाने की कोशिश की है जहां हादसे कम हों और रफ्तार बढ़े।"

उन्होंने कहा कि देश का सड़क नेटवर्क इस समय करीब 90,000 किलोमीटर लंबा है। उन्होंने ग्रामीण क्षेत्रों में सड़क नेटवर्क बेहतर करने की जरूरत पर भी बल दिया।

इसके साथ ही उन्होंने औद्योगिक उत्पादन केंद्रों को बंदरगाहों से सड़क के जरिये जोड़ने की भी वकालत की।

प्रेम

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)