Prajwal Sexual Abuse Cases: प्रज्वल यौन शोषण मामलों से निपटने में सरकार की ओर से कोई लापरवाही नहीं हुई: कर्नाटक के गृहमंत्री

परमेश्वर ने कर्नाटक में कानून-व्यवस्था की स्थिति खराब होने के विपक्षी दलों के आरोपों को भी खारिज कर दिया और राज्य पुलिस का बचाव करते हुए कहा कि उन्होंने (पुलिस ने) अच्छा काम किया है.

Prajwal Revanna (Photo Credit: X/@KaleshiBua)

परमेश्वर ने कर्नाटक में कानून-व्यवस्था की स्थिति खराब होने के विपक्षी दलों के आरोपों को भी खारिज कर दिया और राज्य पुलिस का बचाव करते हुए कहा कि उन्होंने (पुलिस ने) अच्छा काम किया है.

परमेश्वर ने कहा, ‘‘एसआईटी इस मामले के सभी पहलुओं की गंभीरता से जांच कर रही है और वे पूरी तरह सक्षम हैं. जैसे ही हमें इस मामले के बारे में पता चला हमने सबसे पहले इसे अपराध अन्वेषण विभाग (सीआईडी) को सौंप दिया और फिर स्थिति की गंभीरता को देखते हुए एसआईटी का गठन किया. सरकार की ओर से कोई लापरवाही नहीं हुई. यह भी पढ़ें : Varanasi Congress Candidate Ajay Rai: अगर पीएम मोदी चुनाव नही हारते तो बनारस में रात में रहते क्या ; अजय राय का निशाना -Video

अगर कर्नाटक में खुफिया तंत्र विफल रहा तो केंद्रीय खुफिया तंत्र भी विफल रहा, क्योंकि उसने उन्हें (प्रज्वल को) देश से बाहर जाने दिया."

Share Now

\