तोक्यो ओलंपिक के जुलाई अगस्त में होने को लेकर अटकलों का दौर जारी है।कुछ रिपोर्ट में कहा गया है कि खेल रद्द होंगे जबकि आयोजक, जापान सरकार और अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति का कहना है कि खेल समय पर होंगे ।
नीरज ने पत्रकारों से आनलाइन बातचीत में कहा ,‘‘ बेचैनी तो है । अगर ओलंपिक होते हैं तो लक्ष्य स्पष्ट है । मैं अपना शत प्रतिशत दूंगा । लेकिन अगर नहीं होते हैं तो रणनीति बदलनी होगी ।’’
उन्होंने कहा ,‘‘ कई बार मन में ख्याल आता है कि हम इतनी मेहनत तो कर रहे हैं लेकिन अगर खेल हुए ही नहीं तो ।’’
नीरज इन दिनों भुवनेश्वर के कलिंगा स्टेडियम में अभ्यास कर रहे हैं ।उन्होंने कहा ,‘‘ मैं बस उम्मीद करता हूं कि सब कुछ सकारात्मक हो और तोक्यो ओलंपिक का आयोजन हो ।’’
कोरोना काल से पहले ही ओलंपिक के लिये क्वालीफाई कर चुके नीरज का यह पहला ओलंपिक होगा ।
भााषा
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)