खेल की खबरें | चौथे स्थान पर रहने से बुरा कुछ नहीं होता : बबूता

शेटराउ, 29 जुलाई ओलंपिक में 10 मीटर एयर राइफल फाइनल में अधिकांश समय शीर्ष तीन में रहने के बाद पदक चूकने का मलाल अर्जुन बबूता के चेहरे पर साफ दिखाई दिया जिन्होने कहा कि चौथे स्थान पर रहने से बदतर कुछ नहीं हो सकता ।

रियो ओलंपिक 2016 में इसी स्पर्धा में चौथे स्थान पर रहे बीजिंग ओलंपिक के स्वर्ण पदक विजेता अभिनव बिंद्रा को बखूबी पता है कि इस समय बबूता के दिल पर क्या गुजर रही होगी । उन्होंने सबसे पहले उसे सांत्वना दी ।

बबूता ने यहां भारतीय मीडिया से बातचीत के दौरान कहा ,‘‘ उन्होंने मुझसे कहा कि चौथे स्थान पर रहने के बाद मैं और मजबूत बनूंगा और अब आगे देखने की जरूरत है । उन्होंने कहा कि मुस्कुराकर इसे स्वीकार करो और आगे बढो ।’’

पंजाब के फाजिल्का के रहने वाले इस निशानेबाज ने कहा ,‘‘ यह मेरा दिन नहीं था । चौथे स्थान पर रहना पचा पाना मुश्किल है । यह सबसे बदतर स्थान है । दिल तोड़ देता है ।’’

उन्होंने कहा ,‘‘ मुझे सोचना होगा कि कहां सुधार कर सकता हूं । अभी बहुत कुछ दिमाग में चल रहा है । पहले उससे निपटना होगा । अगर मैं शीर्ष तीन में नहीं रहता तो किस्मत या कमजोरी पर दोष मंढ सकता था लेकिन वह भी नहीं है । कोई भी चौथे स्थान पर नहीं रहना चाहता ।’’

बबूता ने कहा ,‘‘ अपनी तैयारी, प्रक्रिया, श्वास, एकाग्रता , ट्रिगरिंग सब कुछ पर मेरा ध्यान था । मैने जब भी राइफल उठाई, प्रक्रिया को याद किया । मुझे अभी भी समझ में नहीं आ रहा कि वह एक शॉट खराब कैसे हो गया ।’’

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)