देश की खबरें | विधायकों की खरीद-फरोख्त के आरोपों के संबंध में मिले पुलिस नोटिस में प्राथमिकी का जिक्र नहीं: आतिशी

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. दिल्ली की मंत्री आतिशी ने रविवार को कहा कि विधायकों की खरीद-फरोख्त के आरोपों के संबंध में उन्हें मिले पुलिस के नोटिस में न तो प्राथमिकी और न ही दंडात्मक प्रावधान का कोई उल्लेख है।

नयी दिल्ली, चार फरवरी दिल्ली की मंत्री आतिशी ने रविवार को कहा कि विधायकों की खरीद-फरोख्त के आरोपों के संबंध में उन्हें मिले पुलिस के नोटिस में न तो प्राथमिकी और न ही दंडात्मक प्रावधान का कोई उल्लेख है।

आतिशी ने संवाददाता सम्मेलन में कहा कि वह अपराध शाखा के अधिकारियों के प्रति सहानुभूति प्रकट करती हैं, जिनके “राजनीतिक आका” उन्हें इस तरह की “नौटंकी” करने के लिए मजबूर कर रहे हैं।

आतिशी पर पलटवार करते हुए भाजपा की दिल्ली इकाई की सचिव बांसुरी स्वराज ने कहा कि एक मौजूदा मंत्री को एक लोक सेवक के लिए ऐसे शब्दों का इस्तेमाल करते देखना दुर्भाग्यपूर्ण है।

आतिशी ने कहा, “कल (शनिवार को) दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को एक नोटिस भेजा। आज, उन्होंने मुझे एक नोटिस दिया। हालांकि, नोटिस में प्राथमिकी का कोई जिक्र नहीं है। इसमें आईपीसी (भारतीय दंड संहिता), सीआरपीसी (दंड प्रक्रिया संहिता), पीएमएलए (धन शोधन निवारण अधिनियम) या भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की किसी धारा का उल्लेख नहीं है।”

दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा की एक टीम रविवार को आतिशी के आवास पहुंची और उन्हें इस आरोप के संबंध में नोटिस दिया कि भाजपा आम आदमी पार्टी (आप) विधायकों को "खरीदने" का प्रयास कर रही है।

पुलिस सूत्रों ने कहा कि अपराध शाखा की टीम ने रविवार को अपराह्न 12.55 बजे दूसरी बार आतिशी के आवास पहुंचकर उनके स्टाफ को नोटिस सौंपा।

नोटिस के मुताबिक, अपराध शाखा ने केजरीवाल और आतिशी से भाजपा पर लगाए गए विधायकों की खरीद फरोख्त के आरोपों के बारे में जानकारी देने को कहा है।

उन्हें पांच फरवरी तक नोटिस का जवाब देने को कहा गया है।

आतिशी के दावों पर ‘पीटीआई-वीडियो’ से बात करते हुए स्वराज ने कहा, "आज उनके संवाददाता सम्मेलन के बाद, यह निष्कर्ष निकाला जा सकता है कि उन्हें कानून के बारे में बहुत कम जानकारी है। प्रारंभिक जांच की जा रही है और यह स्पष्ट है कि नोटिस दिए जाएंगे। लेकिन, हमेशा की तरह, आम आदमी पार्टी जांच में बाधाएं पैदा करने की कोशिश कर रही है।”

केजरीवाल और आतिशी ने 27 जनवरी को दावा किया था कि भाजपा ‘आप’ सरकार को गिराने के लिए 25-25 करोड़ रुपये और अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए टिकट की पेशकश करके ‘आप’ विधायकों को अपने पाले में करने की कोशिश कर रही है।

भाजपा ने आरोपों को खारिज करते हुए इन्हें "झूठे" व "निराधार" बताया था और मुख्यमंत्री को दावों के समर्थन में सबूत पेश करने की चुनौती दी थी।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\