
कलबुर्गी/चिक्काबल्लापुरा, 11 जून कर्नाटक में मंत्रिमंडल में फेरबदल की अटकलों के बीच मुख्यमंत्री सिद्धरमैया और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने बुधवार को स्पष्ट किया कि ऐसी कोई चर्चा नहीं हुई है।
नयी दिल्ली में मंगलवार को कांग्रेस के नये मुख्यालय में खरगे, कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी, कांग्रेस महासचिव (संगठन) के सी वेणुगोपाल और पार्टी महासचिव एवं कर्नाटक मामलों के प्रभारी रणदीप सुरजेवाला की सिद्धरमैया और उप मुख्यमंत्री एवं कर्नाटक प्रदेश कांग्रेस कमेटी (केपीसीसी) के अध्यक्ष डी के शिवकुमार के साथ बैठक के बाद अटकलों ने जोर पकड़ लिया।
खरगे ने कलबुर्गी में संवाददाताओं से कहा, ‘‘इस पर (केपीसीसी अध्यक्ष बदलने) कोई चर्चा नहीं हुई है, कैबिनेट फेरबदल और कैबिनेट में नये लोगों को शामिल करने पर भी कोई चर्चा नहीं हुई।’’
कैबिनेट फेरबदल से जुड़े एक सवाल के जवाब में सिद्धरमैया ने चिक्काबल्लापुरा में कहा, "इस पर कोई चर्चा नहीं हुई।"
सरकार के दो साल पूरे होने के बाद कैबिनेट फेरबदल के लिए राज्य में सत्तारूढ़ कांग्रेस के भीतर दबाव बढ़ रहा है।
मंत्री पद की उम्मीद लगाए विधायकों के एक वर्ग ने फेरबदल की मांग की है, जबकि कुछ ने खुले तौर पर कैबिनेट में शामिल होने की इच्छा जतायी है।
मई 2023 में कांग्रेस सरकार बनने के बाद से राज्य मंत्रिमंडल में कोई फेरबदल नहीं हुआ है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)