देश की खबरें | मुखर्जी के श्वसन संबंधी मापदंडों में हल्का सुधार आया है: अस्पताल
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के श्वसन संबंधी मापदंडों में हल्का सुधार आया है लेकिन अब भी वह जीवनरक्षक प्रणाली पर हैं।
नयी दिल्ली, 20 अगस्त पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के श्वसन संबंधी मापदंडों में हल्का सुधार आया है लेकिन अब भी वह जीवनरक्षक प्रणाली पर हैं।
सेना के ‘रिसर्च एंड रेफरल’ अस्पताल ने यह जानकारी दी।
मुखर्जी (84) को 10 अगस्त को यहां अस्पताल में भर्ती कराया गया था और उनकी मस्तिष्क की सर्जरी की गई थी। इससे पहले कोविड-19 जांच में उनके संक्रमित होने की भी पुष्टि हुई थी।
मुखर्जी का इलाज कर रहे डॉक्टरों ने बताया कि उनकी हालत स्थिर है।
यह भी पढ़े | Ram Mandir in Ayodhya: सिर्फ पत्थरों से बनेगा भगवान राम का भव्य मन्दिर, लोहे का नहीं होगा इस्तेमाल.
अस्पताल ने एक बयान में कहा, ‘‘माननीय श्री प्रणब मुखर्जी के श्वसन संबंधी मापदंडों में हल्का सुधार है लेकिन अब भी वह जीवनरक्षक प्रणाली पर हैं। उनकी हालत स्थिर है और विशेषज्ञों का एक दल उनकी हालत पर निगरानी रख रहा है।’’
मुखर्जी 2012 से 2017 तक देश के राष्ट्रपति थे।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)