देश की खबरें | पश्चिम बंगाल में शुक्रवार से भारी बारिश होने की संभावना
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. बंगाल की खाड़ी से आने वाली तेज़ दक्षिण-पश्चिमी हवाओं के कारण शुक्रवार से पूरे पश्चिम बंगाल में भारी बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
कोलकाता, 27 जून बंगाल की खाड़ी से आने वाली तेज़ दक्षिण-पश्चिमी हवाओं के कारण शुक्रवार से पूरे पश्चिम बंगाल में भारी बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
विभाग के अनुसार, अगले पांच दिन तक उत्तर बंगाल के जिलों में व्यापक बारिश तथा कुछ स्थानों पर भारी वर्षा होने की संभावना है।
इसने बताया कि तेज दक्षिण-पश्चिमी हवाओं के कारण शुक्रवार से रविवार तक दक्षिण बंगाल के जिलों में कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है।
विभाग ने बताया कि बृहस्पतिवार सुबह साढ़े आठ बजे तक पिछले 24 घंटों में अलीपुरद्वार में सबसे अधिक 73.2 मिमी बारिश हुई जबकि कूचबिहार में इस अवधि के दौरान 67.4 मिमी बारिश हुई।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)