देश की खबरें | मौजूदा समझौतों के प्रति ‘‘ईमानदारी’’ की जरूरत : भारत ने पूर्वी लद्दाख में गतिरोध पर कहा
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. भारत ने बृहस्पतिवार को एक बार फिर से चीन से कहा कि वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) के प्रबंधन के लिए हुए समझौतों का ‘‘ईमानदारी’’ से पालन किया जाए।
नयी दिल्ली, 14 जुलाई भारत ने बृहस्पतिवार को एक बार फिर से चीन से कहा कि वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) के प्रबंधन के लिए हुए समझौतों का ‘‘ईमानदारी’’ से पालन किया जाए।
भारत का यह बयान पूर्वी लद्दाख में सीमा पर जारी गतिरोध को दूर करने के लिए होने वाली 16वीं दौर की सैन्य बैठक के तीन दिन पहले आया है।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा, ‘‘ यह आवश्यक है कि भारत और चीन के बीच 1993 और 1996 में हुए उचित समझौतों का ईमानदारी से अनुपालन किया जाए।’’
वह मीडिया से बातचीत के दौरान पूर्वी लद्दाख में जारी गतिरोध से जुड़े सवाल का जवाब दे रहे थे।
बागची ने विदेश मंत्री एस. जयशंकर के बयान का भी संदर्भ दिया कि भारत एलएसी पर स्थिति में एकतरफा बदलाव की किसी भी कोशिश को कभी स्वीकार नहीं करेगा।
गौरतलब है कि पूर्वी लद्दाख में भारत और चीन के बीच पांच मई 2020 से गतिरोध चल रहा है जिसकी वजह से पैंगोंग झील क्षेत्र में दोनों देशों के सैनिकों के बीच हिंसक झड़प हुई थी। इसके बाद-बाद दोनों पक्षों ने हजारों सैनिकों व भारी हथियारों की उन इलाकों में तैनाती की।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)