देश की खबरें | परिवार पर काला जादू करने के शक में युवक ने बुजुर्ग रिश्तेदार की हत्या की

जबलपुर, 20 अप्रैल मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले में 21 वर्षीय युवक ने अपने परिवार पर काला जादू करने के संदेह में एक बुजुर्ग रिश्तेदार की कथित तौर पर हत्या कर दी।

पुलिस के एक अधिकारी ने बुधवार को बताया कि घटना मंगलवार रात जबलपुर शहर के बाहरी इलाके में स्थित रेयाखेड़ा गांव की है।

नगर पुलिस अधीक्षक तुषार सिंह ने कहा कि संदीप अहिरवार को अपने रिश्ते के दादा नेतराम अहिरवार (71) की हत्या करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। सिंह ने बताया कि संदीप ने इस संदेह में उनकी हत्या कर दी कि वह उसके परिवार पर काला जादू करते हैं, जिस कारण उसके भाइयों के बच्चे नहीं हुए।

अधिकारी ने बताया कि संदीप को कुछ ग्रामीणों ने रात में घटनास्थल के पास देखा और बाद में वह अपने एक रिश्तेदार के घर चला गया।

उन्होंने कहा कि पूछताछ करने पर संदीप ने खुलासा किया कि उसे दूर के रिश्तेदार नेतराम पर अपने परिवार पर काला जादू करने का शक था।

उन्होंने बताया कि पुलिस ने आरोपी के पास से एक तलवार, एक मोबाइल फोन और एक मोटरसाइकिल बरामद की है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)