देश की खबरें | आंध्र प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामलों की संख्या सात लाख के पार
एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

अमरावती, एक अक्टूबर आंध्र प्रदेश में बृहस्पतिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों की संख्या सात लाख के पार पहुंच गई।

हालांकि पिछले कुछ दिनों में संक्रमण के फैलने की दर में कमी देखी गई है।

यह भी पढ़े | Delhi Metro News: दिल्ली मेट्रो के कुछ रूट पर बढ़ी भीड़, डीएमआरसी ने जनता से कहा, ‘पीक ऑवर से बचें’.

राज्य सरकार की ओर से जारी ताजा बुलेटिन के अनुसार बृहस्पतिवार सुबह नौ बजे तक पिछले चौबीस घंटे में संक्रमण के 6,751 नए मामले सामने आए जिसके बाद कुल मामलों की संख्या बढ़कर 7,00,235 हो गई।

बुलेटिन के अनुसार इस दौरान कोविड-19 के 7,297 मरीज ठीक हो गए।

यह भी पढ़े | Hathras Case: हाथरस जाएंगे केंद्रीय राज्य मंत्री रामदास आठवले, आरोपियों को फांसी देने की मांग.

अब तक राज्य में कोविड-19 के कुल 6,36,508 मरीज ठीक हो चुके हैं।

बुलेटिन के अनुसार महामारी से 41 और मरीजों की मौत हो गई जिसके बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 5,869 पर पहुंच गई। अभी राज्य में कोविड-19 के 57,858 मरीज उपचाराधीन हैं।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)