नई दिल्ली, 1 अक्टूबर. केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री रामदास आठवले ने हाथरस (Hathras Case) में दलित लड़की से दरिंदगी के आरोपियों को फांसी देने की मांग की है। रामदास आठवले शुक्रवार को हाथरस जाकर पीड़ित परिवार से मिलेंगे. वह अगले दिन तीन अक्टूबर को लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) से भी मिलेंगे. रामदास आठवले देश के प्रमुख दलित नेताओं में शुमार हैं. उनकी रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया की महाराष्ट्र के दलितों में पैठ है. ऐसे में उनका हाथरस का दौरा अहम है.
रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (आठवले) की ओर से जारी सूचना के मुताबिक पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और भारत सरकार के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री रामदास आठवले दो अक्टूबर से दो दिवसीय दौरे पर उत्तर प्रदेश जाएंगे. वह दो अक्टूबर को पहले हाथरस मृतक लड़की के पिता से मिलेंगे और आर्थिक सहायता देंगे. अगले दिन तीन अक्टूबर को रामदास आठवले लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भेंट कर हाथरस प्रकरण में परिजनों को न्याय दिए जाने के साथ आरोपियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने की मांग करेंगे. यह भी पढ़े-Hathras Case: शिवसेना सांसद संजय राउत ने यूपी पुलिस पर बोला हमला, कहा-हाथरस जाते समय रास्ते में जिस तरह से राहुल गांधी के साथ हाथापाई और धक्का-मुक्की हुई, वह ठीक नहीं
रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामदास आठवले ने कहा कि उत्तर प्रदेश के हाथरस में दलित बालिका के साथ हुई घटना बहुत निंदनीय है. रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया के देशभर के कार्यकर्ता आक्रोशित हैं और अधिकांश स्थानों पर आरपीआई ने निंदनीय घटना के विरोध में प्रदर्शन भी किया है. रामदास आठवले की पार्टी ने हाथरस में दलित लड़की के साथ दरिंदगी करने वालों को फांसी की सजा देने की मांग की है.