जरुरी जानकारी | शेयर बाजारों में दो दिन बाद लौटी रौनक, सेंसेक्स 114 अंक चढ़ा

मुंबई, चार नवंबर विदेशी निवेशकों के अनुकूल रुख और वैश्विक बाजारों के सकारात्मक संकेतों से घरेलू शेयर बाजारों में दो दिन के अंतराल के बाद शुक्रवार को फिर तेजी लौटी और दोनों प्रमुख सूचकांक बढ़त के साथ बंद हुए।

कारोबारियों ने कहा कि डॉलर के मुकाबले रुपये की कीमत में सुधार होने से भी निवेशकों की धारणा मजबूत हुई।

इस सकारात्मक परिदृश्य में बीएसई का 30 शेयरों वाला सूचकांक सेंसेक्स 113.95 अंक यानी 0.19 प्रतिशत की बढ़त के साथ 60,950.36 अंक पर बंद हुआ।

इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 64.45 अंक यानी 0.36 प्रतिशत की बढ़त के साथ 18,117.15 अंक पर पहुंच गया।

सेंसेक्स में शामिल शेयरों में बजाज फिनसर्व ने सर्वाधिक 4.55 प्रतिशत की तेजी दर्ज की। टाटा स्टील, अल्ट्राटेक सीमेंट, भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई), रिलायंस इंडस्ट्रीज, एशियन पेंट्स, बजाज फाइनेंस और विप्रो भी लाभ में रहे।

दूसरी तरफ डॉ रेड्डीज, हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड, इन्फोसिस, एचडीएफसी बैंक और एनटीपीसी के शेयरों में 1.49 प्रतिशत तक की गिरावट देखी गई।

सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 18 कारोबार के अंत में लाभ की स्थिति में रहे।

जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा, ‘‘फेडरल रिजर्व के बाद बैंक ऑफ इंग्लैंड ने भी सख्त मौद्रिक नीति जारी रखी जिससे मंदी की आशंका गहराने के बीच फार्मा एवं आईटी शेयरों में बिकवाली रही। विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने भी अपना घरेलू समर्थन जारी रखा।’’

साप्ताहिक आधार पर सेंसेक्स में इस हफ्ते 990.51 अंक यानी 1.65 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की गई। वहीं निफ्टी ने भी 330.35 अंक यानी 1.85 प्रतिशत की बढ़त हासिल की।

व्यापक बाजार में बीएसई स्मॉलकैप सप्ताह के अंतिम कारोबारी दिन 0.41 प्रतिशत बढ़ गया जबकि मिडकैप में बदलाव नहीं हुआ। सर्वाधिक 2.90 प्रतिशत की तेजी धातु सूचकांक में रही।

वैश्विक मोर्चे पर एशिया के अधिकांश बाजारों में बढ़त दर्ज की गई। चीन में ‘ज़ीरो-कोविड’ नीति को नरम किए जाने की अटकलों से दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, चीन का शंघाई कंपोजिट और हांगकांग का हैंगसेंग बढ़त के साथ बंद हुए। हालांकि, जापान के निक्की में गिरावट रही।

यूरोप के बाजार दोपहर के सत्र में सकारात्मक रुख में कारोबार कर रहे थे। वहीं अमेरिका के वॉल स्ट्रीट में बृहस्पतिवार को गिरावट रही थी।

अंतरराष्ट्रीय तेल मानक ब्रेंट क्रूड 2.34 प्रतिशत की बढ़त के साथ 96.89 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया।

अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 47 पैसे (अस्थायी) की मजबूती के साथ 82.41 के भाव पर बंद हुआ।

विदेशी संस्थागत निवेशकों ने भारतीय बाजारों में लिवाली की। उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी निवेशकों ने बृहस्पतिवार को 677.62 करोड़ रुपये मूल्य के शेयरों की खरीदारी की।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)