Sensex Update: शेयर बाजार में लगातार चौथे दिन उछाल, सेंसेक्स 418 अंक की छलांग के साथ फिर 60,000 अंक के पार
विदेशी निवेशकों की लिवाली की बीच घरेलू शेयर बाजारों में बुधवार को लगातार चौथे कारोबारी दिन तेजी का सिलसिला जारी रहा और सेंसेक्स 60,000 अंक के पार पहुंच गया.
मुंबई, 17 अगस्त : विदेशी निवेशकों की लिवाली की बीच घरेलू शेयर बाजारों में बुधवार को लगातार चौथे कारोबारी दिन तेजी का सिलसिला जारी रहा और सेंसेक्स 60,000 अंक के पार पहुंच गया. तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 417.92 अंक यानी 0.70 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 60,260.13 अंक पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान एक समय यह 481.04 अंक तक चढ़ गया था. इसी तरह, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 119 अंक यानी 0.67 प्रतिशत चढ़कर 17,944.25 अंक पर बंद हुआ. निफ्टी में शामिल 50 शेयरों में से 33 लाभ में रहे. सेंसेक्स के शेयरों में बजाज फिनसर्व, बजाज फाइनेंस, भारती एयरटेल, टेक महिंद्रा, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, एनटीपीसी, विप्रो और हिंदुस्तान यूनिलीवर प्रमुख रूप से लाभ में रहे.
दूसरी तरफ, नुकसान में रहने वाले शेयरों में महिंद्रा एंड महिंद्रा, मारुति, अल्ट्राटेक सीमेंट और पावर ग्रिड शामिल हैं. जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा, ‘‘घरेलू शेयर बाजार में तेजी प्रमुख कारण विदेशी संस्थागत निवेशकों की लगातार लिवाली है. पश्चिमी बाजारों के मुद्रास्फीति से प्रभावित होने के बावजूद भारतीय अर्थव्यवस्था मजबूत बनी हुई है, जिससे विदेशी निवेशकों का भारत को लेकर रुख बदला है.’’ उन्होंने कहा, ‘‘जिंसों और कच्चे तेल की कीमतों में नरमी से भी विदेशी निवेशकों का भरोसा बढ़ा है.’’ एशिया के अन्य बाजारों में चीन का शंघाई कंपोजिट, जापान का निक्की तथा हांगकांग का हैंगसेंग लाभ में रहे, जबकि दक्षिण कोरिया का कॉस्पी नुकसान में रहा. यह भी पढ़ें : खनन पट्टा विवाद: न्यायालय ने सोरेन, झारखंड सरकार की याचिकाओं पर फैसला सुरक्षित रखा
वहीं, यूरोप के प्रमुख बाजारों में कारोबार में सुस्ती का रुख रहा. अमेरिकी शेयर बाजार मंगलवार को बढ़त के साथ बंद हुआ.
इस बीच, अंतरराष्ट्रीय तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.13 प्रतिशत की गिरावट के साथ 92.22 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया.
शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) भारतीय पूंजी बाजार में शुद्ध लिवाल रहे. उन्होंने मंगलवार को 1,376.84 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर खरीदे.