जींद (हरियाणा), 20 अगस्त जिले के हमीरगढ़ गांव के पास शनिवार को एक तेज रफ्तार स्कूल बस ने साइकिल सवार बालक को कुल दिया, जिससे उसकी मौत हो गई।
गढ़ी थाना पुलिस ने मृतक बालक के पिता की शिकायत पर फरार स्कूल बस चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस ने बताया कि हमीरगढ़ गांव निवासी नरेंद्र का 10 वर्षीय बेटा अनिकेत साइकिल से खेत से लौट रहा थी, उसी दौरान सामने से आ रही बस ने उसे कुचल दिया।
उन्होंने बताया कि दुर्घटना में अनिकेत गंभीर रूप से घायल हो गया और सामान्य अस्पताल नरवाना में उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।
पुलिस ने बताया कि दुर्घटना के बाद बस चालक मौके से फरार हो गया।
गढ़ी थाना के जांच अधिकारी रविंद्र ने बताया कि अनिकेत के पिता की शिकायत पर फरार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। आरोपी की गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)












QuickLY