देश की खबरें | दिल्ली मेट्रो की येलो लाइन पर छतरपुर-सुल्तानपुर के बीच ट्रेन की गति बढ़ा कर 25 किमी प्रति घंटा की गई
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. दिल्ली मेट्रो की येलो लाइन पर छतरपुर और सुल्तानपुर स्टेशन के बीच अब ट्रेन 25 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से चलेंगी। इससे पहले ट्रेन की गति को घटाकर 20 किलोमीटर प्रति घंटा कर दिया गया था। दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (डीएमआरसी) ने बुधवार को यह जानकारी दी।
नयी दिल्ली, तीन अप्रैल दिल्ली मेट्रो की येलो लाइन पर छतरपुर और सुल्तानपुर स्टेशन के बीच अब ट्रेन 25 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से चलेंगी। इससे पहले ट्रेन की गति को घटाकर 20 किलोमीटर प्रति घंटा कर दिया गया था। दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (डीएमआरसी) ने बुधवार को यह जानकारी दी।
ये स्टेशन गुड़गांव के मिलेनियम सिटी सेंटर और समयपुर बादली लाइन के अंतर्गत हैं।
डीएमआरसी ने कहा कि एयरोसिटी-तुगलकाबाद कॉरिडोर के लिए एक सुरंग के निर्माण के कारण छतरपुर और सुल्तानपुर स्टेशन के बीच ट्रेन की गति में कमी की गई थी।
डीएमआरसी ने सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर एक पोस्ट में कहा, ''यात्रियों की सुविधा को देखते हुए छतरपुर और सुल्तानपुर के बीच ट्रेन की गति पर लगाए गए प्रतिबंध को हटाकर अब इसे 25 किलोमीटर प्रति घंटा कर दिया गया है।’’
उसने कहा, ''आवश्यक घोषणाएं की जा रही हैं और यात्रियों को कोई असुविधा नहीं हो, इसके लिए ट्रेन आवाजाही को विनियमित किया जा रहा है।''
डीएमआरसी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा था, ''एयरोसिटी-तुगलकाबाद कॉरिडोर के लिए सुरंग के निर्माण के कारण छतरपुर और सुल्तानपुर के बीच ट्रेन की आवाजाही 30 अप्रैल तक प्रभावित होगी। जरुरत पड़ने पर इसे बढ़ाया जा सकता है।’’
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)