Bangalore Rain Update: बेंगलुरु में भारी बारिश के कारण उपजी स्थिति धीरे-धीरे सामान्य हो रही

पिछले कुछ दिनों में भारी बारिश के कारण जलमग्न हुए बेंगलुरु के इलाकों में धीरे-धीरे पानी का स्तर कम हो रहा है और जनजीवन सामान्य होने की ओर अग्रसर है.

बारिश (Photo Credits: PTI)

बेंगलुरु, 7 सितंबर : पिछले कुछ दिनों में भारी बारिश के कारण जलमग्न हुए बेंगलुरु के इलाकों में धीरे-धीरे पानी का स्तर कम हो रहा है और जनजीवन सामान्य होने की ओर अग्रसर है.

आधिकारिक सूत्रों के अनुसार, ज्यादातर सड़कों पर जलभराव खत्म हो गया है और कुछ इलाकों से पानी की निकासी का काम जारी है. इसके साथ ही और बारिश होने की भी आशंका है. सूत्रों ने कहा कि यातायात लगभग सामान्य हो रहा है और जल्दी ही सब कुछ पहले की तरह हो जाएगा. यह भी पढ़ें : ऑपरेशन ऑक्टोपस: सुरक्षा बलों ने बूढ़ा पहाड़ को घेरा, बड़ी मात्रा में तबाही के सामान बरामद

बेंगलुरु यातायात पुलिस ने आउटर रिंग रोड तथा कुछ अन्य क्षेत्रों में ईको स्पेस के पास जलजमाव होने का परामर्श जारी किया है. अधिकारियों ने बताया कि शहर में कावेरी नदी के पानी की आपूर्ति बड़े स्तर पर बहाल हो गई है.

Share Now

\