देश की खबरें | ‘भारत जोड़ो यात्रा’ का कर्नाटक में दूसरा दिन, बारिश के कारण सुबह थोड़ी देर से शुरू हुई

गुंडलुपेट (कर्नाटक), 01 अक्टूबर बारिश के कारण थोड़ी देर बाधित रहने के बाद शनिवार सुबह कांग्रेस नेता राहुल गांधी के नेतृत्व में 'भारत जोड़ो यात्रा' शुरू हुई, जिसमें भारी संख्या में लोगों ने हिस्सा लिया।

कांग्रेस सूत्रों के अनुसार, गांधी को सुबह 6.30 बजे अपना मार्च शुरू करना था, हालांकि इसमें करीब 45 मिनट की देरी हुई।

बारिश रुकने के बाद, गांधी ने तोंडवाडी गेट से अपना पैदल मार्च शुरू किया और वह चामराजनगर जिले के गुंडलुपेट स्थित कलाले गेट पहुंचे।

वह शाम साढ़े चार बजे तक आराम करेंगे और एक बार फिर अपनी यात्रा शुरू करेंगे।

सूत्रों ने बताया, "राहुल गांधी मैसूर के तांडवपुरा में रात्रि विश्राम करेंगे।" उन्होंने कहा कि वरिष्ठ नेता आज 23 किलोमीटर पैदल चलेंगे।

गांधी के साथ पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया, उनके विधायक पुत्र यतींद्र सिद्धारमैया, कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष डी के शिवकुमार, एचसी महादेवप्पा, एमबी पाटिल, केजे जॉर्ज और प्रियांक खड़गे भी थे।

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष शुक्रवार सुबह पड़ोसी राज्य तमिलनाडु के गुडलुर से कर्नाटक के गुंडलुपेट पहुंचे थे।

गांधी अपनी यात्रा के दौरान राज्य में 511 किलोमीटर की दूरी तय करते हुए 21 दिन बिताएंगे। यात्रा सात सितम्बर को कन्याकुमारी से शुरू हुई थी और 30 जनवरी 2023 को यह जम्मू पहुंचेगी।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)