देश की खबरें | महायुति में शामिल दलों के बीच सीटों के बंटवारे के बारे में एक-दो दिन में घोषणा की जाएगी: शिंदे
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने शनिवार को कहा कि 20 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए महायुति गठबंधन में शामिल दलों के बीच सीटों के बंटवारे को लेकर बातचीत अंतिम चरण में पहुंच गई है और एक या दो दिन में इस बारे में घोषणा की जाएगी।
नयी दिल्ली, 19 अक्टूबर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने शनिवार को कहा कि 20 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए महायुति गठबंधन में शामिल दलों के बीच सीटों के बंटवारे को लेकर बातचीत अंतिम चरण में पहुंच गई है और एक या दो दिन में इस बारे में घोषणा की जाएगी।
शिंदे ने उपमुख्यमंत्रियों देवेंद्र फडणवीस और अजित पवार के साथ शुक्रवार देर रात केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की थी, ताकि चुनाव के लिए सीटों के बंटवारे को लेकर महायुति में शामिल दलों भारतीय जनता पार्टी (भाजपा), शिवसेना और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के बीच मतभेदों को दूर किया जा सके।
शिंदे ने यहां पत्रकारों से कहा, "कोई समस्या नहीं है। बातचीत सार्थक रही है और अंतिम चरण में है।”
फडणवीस और पवार शनिवार सुबह महाराष्ट्र लौट गए, जबकि शिंदे कुछ बैठकों के लिए राष्ट्रीय राजधानी में ही रुक गए।
मुख्यमंत्री ने कहा कि 30-35 सीटों के बारे में अभी निर्णय लिया जाना है और यदि आवश्यक हुआ, तो भाजपा के प्रमुख चुनाव रणनीतिकार शाह के साथ एक बार फिर विचार-विमर्श किया जाएगा।
सत्तारूढ़ गठबंधन के मुख्यमंत्री पद के चेहरे के रूप में पेश किए जाने के बारे में पूछे गए सवालों को शिंदे ने टाल दिया।
सत्तारूढ़ महायुति के मुख्यमंत्री पद के चेहरे के बारे में पूछे गए सवालों पर उन्होंने कहा, “हमने अपनी जिम्मेदारियों के साथ आगे बढ़ने का फैसला किया है। हम महायुति सरकार को एक बार फिर सत्ता में लाना चाहते हैं और हमें इस बात का पूरा भरोसा है।”
मुख्यमंत्री ने मराठा आरक्षण कार्यकर्ता मनोज जरांगे-पाटिल की विधानसभा चुनाव लड़ने की कथित योजना को कोई खास तवज्जो नहीं दी।
शिंदे ने कहा, “लोकतंत्र में हर किसी को चुनाव लड़ने का अधिकार है। और हर कोई अपनी ताकत के अनुसार उस अधिकार का उपयोग करता है।”
महाराष्ट्र की 288 सदस्यीय विधानसभा के चुनाव के लिए 20 नवंबर को मतदान होगा और मतगणना 23 नवंबर को होगी।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)