Maharashtra Bandh: महाराष्ट्र में सत्तारूढ़ महा विकास आघाड़ी (MVA) सरकार के तीन घटकों ने उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी (Lakhimpur Kheri) में हुई हिंसा (Violence) के खिलाफ आज यानी सोमवार को बुलाये गए प्रदेशव्यापी बंद का लोगों से दिल से समर्थन करने की अपील की है. हिंसा के विरोध में सत्तारूढ़ गठबंधन में शामिल दलों ने इस बंद का आह्वान किया है. इस बंद का आह्वान एमवीए में शामिल शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस ने संयुक्त रूप से किया है. यह भी पढ़े: Lakhimpur Kheri Violence: लखीमपुर हिंसा के खिलाफ कांग्रेस का ‘देशव्यापी मौन’ का ऐलान, 11 अक्टूबर को सभी राजभवनों, केंद्रीय कार्यालयों के बाहर होगा आयोजन
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के प्रवक्ता नवाब मलिक ने रविवार को बताया, ‘‘आज आधी रात से प्रदेश व्यापी बंद की शुरूआत हो जायेगी. उन्होंने कहा कि शिवसेना, राकांपा और कांग्रेस के कार्यकर्ता नागरिकों से मिल रहे हैं और उनसे बंद में शामिल होने तथा किसानों के साथ एकजुटता दिखाने का आग्रह कर रहे हैं. मलिक ने कहा, ‘‘बीजेपी की अगुवाई वाली केंद्र सरकार ने तीन कानून बना कर कृषि उत्पादों की लूट की अनुमति दे दी है और अब इनके मंत्रियों के रिश्तेदार किसानों की हत्या कर रहे हैं. हमें कृषकों के साथ एकजुटता दिखानी होगी. राकांपा नेता कहा कि एमवीए की मांग है कि मंत्री अजय मिश्रा को बर्खास्त किया जाए.
Lakhimpur Kheri: Maha Vikas Aghadi allies urge people to extend full support to Maharashtra bandh on Monday
— Press Trust of India (@PTI_News) October 10, 2021
लखीमपुर हिंसा के विरोध में कांग्रेस का मौन व्रत:
लखीमपुर खीरी हिंसा के विरोध में जहां महा विकास अघाड़ी ने महाराष्ट्र बंद आज बुलाया हैं. वहीं लखीमपुर मामले में कार्रवाई की मांग को लेकर, कांग्रेस पार्टी देशभर में सभी राज्य व केंद्र शासित प्रदेशों में सोमवार सुबह 10 से 1 बजे तक मौन व्रत रखेगी. दरअसल, लखीमपुर खीरी हिंसा मामले में गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा को तत्काल बर्खास्त करने और उनके बेटे सहित सभी दोषियों की गिरफ्तारी की मांग कर रही है. हालांकि उनके बेटे आशीष मिश्रा की गिरफ्तारी हो गई है.
बता दें कि लखीमपुर खीरी में बीते रविवार को हुई हिंसा में चार किसानों सहित नौ लोग मारे गए हैं. जिसमें चार किसान हैं. यह हादसा तब हुआ जब उत्तरप्रदेश के उप-मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए लखीमपुर आ रहे थे और उसी रास्ते पर किसान विरोध प्रदर्शन कर रहे थे. उसी दौरान हिंसा हुई और किसानों का आरोप है कि केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्र के बेटे आशीष मिश्रा की गाड़ी किसानों को कुचल दी. जिसके बाद लखीमपुर में हिंसा भड़क उठी.