विदेश की खबरें | पुर्तगाल में सत्तारूढ़ ‘डेमोक्रेटिक अलायंस’ की आम चुनाव में जीत, अल्पमत की सरकार बनने की संभावना
श्रीलंका के प्रधानमंत्री दिनेश गुणवर्धने

इसी के साथ पार्टी के एक साल में दूसरी बार अल्पमत सरकार के रूप में सत्ता संभालने की संभावना है।

पुर्तगाल में तीन साल में हुए तीसरे आम चुनाव ने इन उम्मीदों पर पानी फेर दिया कि यह चुनाव यूरोपीय संघ के एक करोड़ छह लाख की आबादी वाले इस देश में दशकों से जारी राजनीतिक अस्थिरता के सबसे बुरे दौर को समाप्त कर देगा।

इसके अलावा, ‘चेगा (इनफ)’ पार्टी के लिए लगातार समर्थन बढ़ रहा हैं। यह पार्टी आव्रजन पर अंकुश लगाने और भ्रष्टाचार पर नकेल कसने के वादे के दम पर दूसरे स्थान पर आ सकती है। इसके लिए बढ़ते समर्थन ने पुर्तगाल के राजनीतिक परिदृश्य में और अनिश्चितता पैदा कर दी है।

कुल 99.2 प्रतिशत मतों की गिनती के बाद ‘डेमोक्रेटिक अलायंस’ ने पुर्तगाल की 230 सीट वाली ‘नेशनल असेंबली’ में कम से कम 89 सीट हासिल कीं। गठबंधन सरकार मार्च में विश्वास मत प्रस्ताव पर मतदान के दौरान बहुमत हासिल नहीं कर पाई जिसके बाद चुनाव कराने आवश्यक हो गए थे। इससे पहले एक साल से भी कम समय से यह गठबंधन सत्ता में था। गठबंधन ने पिछले साल के चुनाव में 80 सीट हासिल की थीं और अल्पमत सरकार बनाई थी।

प्रधानमंत्री एवं ‘डेमोक्रेटिक अलायंस’ के नेता लुइस मोंटेनेग्रो ने संकेत दिया कि वह विपक्षी दलों के साथ राजनीतिक समझौतों के लिए तैयार हैं।

उन्होंने चुनाव के बाद समर्थकों को दिए गए भाषण में कहा, ‘‘हम सभी को एक-दूसरे से बात करनी चाहिए और राष्ट्रीय हित को सर्वोपरि रखना चाहिए।’’

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)