Sensex Update: शेयर बाजार में दो दिनों की तेजी थमी, सेंसेक्स 238 अंक फिसला
विदेशी पूंजी की निरंतर निकासी और पश्चिम एशिया में बढ़ते तनाव के बीच घरेलू शेयर बाजारों में दो सत्रों से जारी तेजी मंगलवार को थम गई और दोनों प्रमुख सूचकांक गिरावट के साथ बंद हुए. कारोबारियों ने कहा कि अमेरिकी फेडरल रिजर्व का ब्याज दर पर फैसला आने के पहले निवेशकों के सतर्क रुख अपनाने से भी कारोबारी धारणा प्रभावित हुई.
मुंबई, 31 अक्टूबर : विदेशी पूंजी की निरंतर निकासी और पश्चिम एशिया में बढ़ते तनाव के बीच घरेलू शेयर बाजारों में दो सत्रों से जारी तेजी मंगलवार को थम गई और दोनों प्रमुख सूचकांक गिरावट के साथ बंद हुए. कारोबारियों ने कहा कि अमेरिकी फेडरल रिजर्व का ब्याज दर पर फैसला आने के पहले निवेशकों के सतर्क रुख अपनाने से भी कारोबारी धारणा प्रभावित हुई. बीएसई का 30 शेयरों वाला सूचकांक सेंसेक्स 237.72 अंक यानी 0.37 प्रतिशत की गिरावट के साथ 63,874.93 पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान एक समय यह 300.12 अंक यानी 0.46 प्रतिशत गिरकर 63,812.53 पर आ गया था.
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का मानक सूचकांक निफ्टी 61.30 अंक यानी 0.32 प्रतिशत की गिरावट के साथ 19,079.60 अंक पर बंद हुआ. सेंसेक्स के समूह में शामिल कंपनियों में महिंद्रा एंड महिंद्रा, भारती एयरटेल, आईसीआईसीआई बैंक, इंडसइंड बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज, एक्सिस बैंक और एचडीएफसी बैंक में प्रमुख रूप से गिरावट दर्ज की गई. दूसरी तरफ टाइटन, कोटक महिंद्रा बैंक, एशियन पेंट्स, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, टेक महिंद्रा, एनटीपीसी, नेस्ले और पावर ग्रिड के शेयर बढ़त लेकर बंद हुए. यह भी पढ़ें : Maratha Reservation: महाराष्ट्र कैबिनेट ने आरक्षण के लिए मराठा पैनल की रिपोर्ट को दी मंजूरी
एशियाई बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, चीन का शंघाई कंपोजिट और हांगकांग का हैंगसेंग निचले स्तर पर बंद हुए जबकि जापान का सूचकांक निक्की बढ़त पर रहा. यूरोपीय बाजार दोपहर के सत्र में सकारात्मक दायरे में कारोबार कर रहे थे. सोमवार को अमेरिकी बाजारों में खासी बढ़त दर्ज की गई थी. इस बीच अंतरराष्ट्रीय तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.93 प्रतिशत चढ़कर 88.31 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया. शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने सोमवार को 1,761.86 करोड़ रुपये मूल्य के शेयरों की शुद्ध बिकवाली की