Goa Elections 2022: कांग्रेस नेता राहुल गांधी का बड़ा बयान, कहा- गोवा में असली चुनावी मुकाबला कांग्रेस और भाजपा के बीच

गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत संखालिम विधानसभा सीट का प्रतिनिधित्व करते हैं. गोवा की 40 सीटों पर 14 फरवरी को मतदान होगा. गांधी ने कहा कि गोवा में गरीबों के कल्याण के लिए कांग्रेस ने एक ऐतिहासिक निर्णय लिया है.

Goa Elections 2022: कांग्रेस नेता राहुल गांधी का बड़ा बयान, कहा- गोवा में असली चुनावी मुकाबला कांग्रेस और भाजपा के बीच
राहुल गांधी व प्रियंका (Photo Credits ANI)

पणजी: कांग्रेस (Congress) नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने शुक्रवार को कहा कि उनकी पार्टी ने गोवा (Goa) में गरीबों के लिए 'न्याय' योजना तैयार की है और जोर दिया कि इस तटीय राज्य में असली चुनावी मुकाबला कांग्रेस और सत्तारूढ़ भाजपा (BJP) के बीच है. कांग्रेस नेता ने उनकी पार्टी को वोट देने की अपील करते हुए लोगों से कहा कि वे चुनावी मैदान में ताल ठोंक रहे अन्य दलों का समर्थन कर अपना वोट बेकार नहीं करें. Goa Elections 2022: राहुल गांधी का बड़ा ऐलान- गोवा के सबसे गरीब व्यक्ति के बैंक अकाउंट में हम हर महीने 6,000 रुपए डालेंगे

वर्ष 2016 में नोटबंदी के मुद्दे को लेकर भाजपा-नीत केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए गांधी ने दावा किया कि इस पूरी कवायद से केवल अमीरों को लाभ हुआ जबकि छोटे कारोबारी बुरी तरह प्रभावित हुए.

संखालिम में एक जनसभा को संबोधित करते हुए गांधी ने कहा, ''वास्तविकता यह है कि गोवा में मुकाबला कांग्रेस और भाजपा के बीच है और बाकी राजनीतिक दल दौड़ में नहीं हैं इसलिए किसी अन्य दल को वोट देकर अपना वोट बेकार नहीं करें.''

गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत संखालिम विधानसभा सीट का प्रतिनिधित्व करते हैं. गोवा की 40 सीटों पर 14 फरवरी को मतदान होगा. गांधी ने कहा कि गोवा में गरीबों के कल्याण के लिए कांग्रेस ने एक ऐतिहासिक निर्णय लिया है.

उन्होंने कहा, '' हमने गोवावासियों के लिए एक न्याय योजना तैयार की है, जिसके तहत राज्य के गरीब लोगों के खाते में हर महीने 6,000 रुपये दिए जाएंगे.'' राहुल गांधी ने कहा कि वह कांग्रेस की प्रदेश इकाई के नेताओं की तरफ से ये आश्वासन देना चाहते हैं कि अगर उनकी पार्टी सत्ता में आयी तो ये सभी गोवावासियों का प्रतिनिधित्व करेगी.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)


संबंधित खबरें

Dhankesari Lottery Result Today: धनकेसरी लॉटरी रिजल्ट आज 9 जुलाई, यहां देखें नतीजे

Rahul Gandhi Bihar Visits: भाजपा ने राहुल गांधी के बिहार दौरे को बताया ‘पिकनिक’, कांग्रेस का पलटवार

Bihar Bandh: सांसद पप्पू यादव के साथ ऐसा व्यवहार क्यों? पटना में बिहार बंद के दौरान राहुल गांधी की विरोध-मार्च वाली गाड़ी पर चढ़ने से रोका गया, देखें VIDEO

Dhankesari Lottery Result Today: धनकेसरी लॉटरी रिजल्ट आज 9.7.2025: देखें 1 बजे, 6 बजे और 8 बजे के नतीजे

\