देश की खबरें | बंगाल में कोविड-19 से ठीक होने वालों की दर सुधरकर 82.49 प्रतिशत हुई
एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

कोलकाता, 31 अगस्त पश्चिम बंगाल में सोमवार को 3,318 मरीजों के ठीक होने के साथ ही कोविड-19 से ठीक होने वाले मरीजों की दर सुधरकर 82.49 प्रतिशत हो गई है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी एक बुलेटिन में यह जानकारी दी गई।

विभाग के मुताबिक रविवार को ठीक होने वालों की दर 82 प्रतिशत के करीब थी।

यह भी पढ़े | NEET And JEE 2020 Update: मुंबई में जेईई मेंस और नीट की परीक्षा के लिए अभ्यर्थी और अभिभावक एग्जाम के दिन कर सकेंगे स्पेशल लोकल सर्विस से यात्रा.

प्रदेश में सोमवार को संक्रमण के 2,993 नए मामले मिलने के साथ ही कोविड-19 के कुल मरीजों की संख्या बढ़कर 1,62,778 हो गई।

बुलेटिन में कहा गया कि महामारी से 52 और लोगों की मौत के साथ ही मरने वालों की कुल संख्या बढ़कर 3,228 हो गई।

यह भी पढ़े | JEE-NEET Exams 2020: राजस्थान सरकार का फैसला, परीक्षा देने वाले छात्रों और अभिभावकों पर नहीं लागू होगा लॉकडाउन, एडमिट कार्ड ही माना जाएगा पास.

प्रदेश में फिलहाल 25,280 मरीजों का इलाज चल रहा है।

राज्य में बीते 24 घंटों के दौरान कुल 42,239 नमूनों की जांच की गई।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)