
बाराबंकी (उप्र), 17 जनवरी जिला कारागार में आजीवन कारावास की सजा काट रहा एक कैदी शुक्रवार को यहां अदालत की तीसरी मंजिल से अचानक कूद गया। पेशी पर आए कैदी को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अधिकारियों ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।
पुलिस के अनुसार, थाना जैदपुर क्षेत्र के ग्राम टिकरा मुर्तजा निवासी इसरात (50) को स्वापक ओषधि एवं मन:प्रभावी पदार्थ (एनडीपीएस) अधिनियम के एक मामले में आज दोपहर जिला न्यायालय लाया गया था और उसे अदालत नंबर 37 में पेश करना था।
लेकिन अदालत की ओर जाते समय इसरात ने अचानक तीन मंजिला इमारत से छलांग लगा दी। न्यायालय सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मी उसे जिला अस्पताल लेकर पहुंचे।
जिला अस्पताल के चिकित्सकों ने बताया कि उसके पैरों में गंभीर चोटें आई हैं और कैदी बेहोशी की अवस्था में है।
कारागार अधीक्षक कुंदन कुमार ने बताया कि पुलिस अभिरक्षा में आजीवन कारावास की सजा काट रहा और एनडीपीएस में निरुद्ध कैदी आज न्यायालय में पेशी पर गया था।
उन्होंने कहा कि अदालत जाते समय भागने के प्रयास में वह छत से कूद गया जिसके कारण वह गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है।
कुमार ने बताया कि कैदी की हालत गंभीर बताई जा रही है और पूरे मामले की जांच की जा रही है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)