LPG Price Hike: रसोई गैस की कीमत में प्रति सिलिंडर 15 रुपये की वृद्धि

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ईंधन की कीमतों में तेजी के मद्देनजर बुधवार को रसोई गैस एलपीजी की कीमत में 15 रुपये प्रति सिलेंडर की वृद्धि की गयी. तेल कंपनी के अधिकारियों ने कहा कि सब्सिडी वाले और गैर-सब्सिडी वाले एलपीजी की कीमतें बढ़ायी गयी हैं.

एलपीजी गैस सिलेंडर (फोटो क्रेडिट- ANI)

नयी दिल्ली, 6 अक्टूबर : अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ईंधन की कीमतों में तेजी के मद्देनजर बुधवार को रसोई गैस एलपीजी की कीमत में 15 रुपये प्रति सिलेंडर की वृद्धि की गयी. तेल कंपनी के अधिकारियों ने कहा कि सब्सिडी वाले और गैर-सब्सिडी वाले एलपीजी की कीमतें बढ़ायी गयी हैं.

दिल्ली में अब रसोई गैस की कीमत 899.50 रुपये प्रति सिलेंडर हो गयी है. साथ ही पेट्रोल की कीमत में 30 पैसे प्रति लीटर और डीजल में 35 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गयी. यह भी पढ़ें : Sensex Update Today: शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 100 अंक से ज्यादा चढ़ा, निफ्टी 17,850 के पार

दिल्ली में पेट्रोल की कीमत अब 102.94 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 91.42 रुपये प्रति लीटर है. इस बीच, वैश्विक बेंचमार्क ब्रेंट की कीमत बढ़कर 82.53 डॉलर प्रति बैरल हो गयी.

Share Now

\