विदेश की खबरें | नाइजर के राष्ट्रपति ने कहा - देश में लोकतंत्र कायम रहेगा
श्रीलंका के प्रधानमंत्री दिनेश गुणवर्धने

राजधानी नियामे में कई लोग सामान्य रूप में अपना कामकाज किया लेकिन अभी यह स्पष्ट नहीं है कि देश का नियंत्रण किसके हाथ में है।

सैन्य कमान की ओर से किये गये एक ट्वीट में कहा गया है कि यह ‘जानलेवा टकराव को रोकने के लिए तख्तापलट का समर्थन करेगा जिससे ‘रक्तपात’ हो सकता है।’’

हालांकि, इसकी पुष्टि करना फिलहाल संभव नहीं है कि यह बयान असली है ।

इस बीच, ऐसा लगता है कि राष्ट्रपति मोहम्मद बेजौम को कई राजनीतिक दलों का समर्थन प्राप्त है। वह 2021 में पहले शांतिपूर्ण लोकतांत्रिक सत्ता हस्तांतरण में राष्ट्रपति निर्वाचित हुए थे।

उन्होंने बृहस्पतिवार को ट्वीट किया, ‘‘कठिनाई से मिली उपलब्धि को सुरक्षित रखा जाएगा। लोकतंत्र एवं स्वतंत्रता से प्यार करने वाले देश के लोग इसे देखेंगे।’’

विदेश मंत्री हसौमी मस्सोदोउ ने भी न्यूज नेटवर्क फ्रांस 24 पर ऐसा ही बयान जारी किया और कहा, ‘‘नाइजर के सभी लोकतांत्रिक देशभक्त नागरिक एक होकर खड़ा हो जाएं और इस अराजक कार्रवाई को ना कहें।’’

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)