देश की खबरें | राजनाथ के एससीओ बैठक के लिए अगले सप्ताह चीन जाने की संभावना

नयी दिल्ली, 20 जून रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) के सम्मेलन में भाग लेने के लिए अगले सप्ताह चीन की यात्रा पर जा सकते हैं। मामले से परिचित लोगों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

मई 2020 में पूर्वी लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) पर सैन्य गतिरोध के चलते संबंधों में गंभीर तनाव आने के बाद यह किसी भारतीय मंत्री की पहली चीन यात्रा होगी।

सूत्रों ने बताया कि नयी दिल्ली और बीजिंग सिंह की चीन यात्रा को अंतिम रूप देने की प्रक्रिया में हैं।

एससीओ रक्षा मंत्रियों का सम्मेलन 25 से 27 जून तक क़िंगदाओ में आयोजित किया जाएगा।

ऐसा माना जा रहा है कि सिंह एससीओ सम्मेलन के दौरान अपने चीनी समकक्ष एडमिरल डोंग जून के साथ द्विपक्षीय बैठक कर सकते हैं।

चीन एससीओ के वर्तमान अध्यक्ष के रूप में इस बैठक की मेजबानी कर रहा है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)