देश की खबरें | गाजियाबाद में कथित धर्म परिवर्तन के आरोप में पादरी और उसका शिष्य गिरफ्तार

वेव सिटी की सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी) प्रियाश्री पाल ने बताया कि प्रबल गुप्ता की शिकायत के आधार पर रविवार को गिरफ़्तारी की गईं।

प्रबल गुप्ता का आरोप है कि पादरी विनोद अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति (एससी/एसटी) के लोगों को आर्थिक मदद का लालच देकर उनका धर्म परिवर्तन कराता है। विनोद मूल रूप से केरल का रहने वाला है और फिलहाल साहिबाबाद में रह रहा है।

एसीपी ने बताया कि पादरी हर रविवार को क्रॉसिंग रिपब्लिक इलाके की राहुल विहार कॉलोनी में प्रेम चंद जाटव के घर पर प्रार्थना सभा आयोजित करता था तथा जाटव ने खुद कुछ साल पहले बपतिस्मा लिया था।

अधिकारी ने बताया कि जाटव ने कथित तौर पर सभाओं में मदद की और गरीब पृष्ठभूमि के लोगों को सत्रों में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया, जहां पादरी ने उन्हें ईसाई धर्म में परिवर्तित करने के लिए प्रेरित किया।

पाल ने कहा कि पादरी सहायता के बहाने लोगों का ईसाई धर्म अपनाने के लिए ‘ब्रेनवॉश’ कर रहा था।

उन्होंने बताया कि विनोद और उसके शिष्य जाटव दोनों पर उत्तर प्रदेश विधि विरुद्ध धर्म परिवर्तन प्रतिषेध अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर विधिक प्रक्रिया पूरी कर जेल भेज दिया गया है।

सं आनन्द

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)