खेल की खबरें | निवर्तमान आईओसी प्रमुख बाक ने ओलंपिक कार्यक्रम को बढ़ावा देने के लिए मित्र बिंद्रा की प्रशंसा की

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on Sports at LatestLY हिन्दी. अंतरराष्ट्रीय ओंलपिक समिति (आईओसी) के निवर्तमान अध्यक्ष थॉमस बाक ने ओलंपिक मूल्य शिक्षा कार्यक्रम में भागीदारी के लिए अपने मित्र और भारत के पहले व्यक्तिगत ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता अभिनव बिंद्रा की प्रशंसा की।

कोस्टा नवारिनो (यूनान), 19 मार्च अंतरराष्ट्रीय ओंलपिक समिति (आईओसी) के निवर्तमान अध्यक्ष थॉमस बाक ने ओलंपिक मूल्य शिक्षा कार्यक्रम में भागीदारी के लिए अपने मित्र और भारत के पहले व्यक्तिगत ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता अभिनव बिंद्रा की प्रशंसा की।

बाक ने बुधवार को यहां ऐतिहासिक आईओसी सत्र के दौरान ‘ओलंपिज्म 365 कार्यक्रम’ के माध्यम से भारतीय बच्चों को ‘बांस’ के टेबल टेनिस बोर्ड मिलने की कहानी का जिक्र भी किया।

आईओसी ने यहां अपना सत्र शुरू किया जिसमें अध्यक्ष का चुनाव बृहस्पतिवार को होगा।

बाक जून में पद छोड़ देंगे, उन्होंने विभिन्न आयोगों की रिपोर्ट की बात करते हुए भारत के मशहूर निशानेबाज बिंद्रा का नाम लिया जो आईओसी. एथलीट आयोग के वर्तमान सदस्य भी हैं।

बाक ने कहा, ‘‘हमारे पास ओलंपिक शिक्षा आयोग है जिसकी अध्यक्ष श्रीमती मिकाएला कोजुआंगको जॉर्स्की हैं। मुझे लगता है कि हम सभी को कार्यक्रम की बड़ी संख्या को समझना चाहिए। ’’

उन्होंने कहा, ‘‘विशेष रूप से भारत में हमारे मित्र अभिनव बिंद्रा को भी धन्यवाद। आपके प्रयास और आपके आयोग के सदस्यों में से एक के लिए धन्यवाद क्योंकि हम महसूस कर सकते हैं कि यह कार्यक्रम वास्तव में मजबूती हासिल कर रहा है।’’

आईओसी ने मई 2022 में भारत में पहला ओलंपिक मूल्य शिक्षा कार्यक्रम (ओवीईपी) शुरू किया जिसमें ओडिशा में स्कूली शिक्षा प्रणाली में ओलंपिक-थीम वाले पाठ्यक्रम को एकीकृत किया गया।

भारत में लागू होने वाली पहली प्रमुख आईओसी परियोजनाओं में से एक ओवीईपी को ओडिशा सरकार के स्कूल और जन शिक्षा विभाग और अभिनव बिंद्रा फाउंडेशन ट्रस्ट (एबीएफटी) के साथ साझेदारी में विकसित किया जा रहा है।

पिछले साल अगस्त में पेरिस ओलंपिक के दौरान बिंद्रा को ओलंपिक आंदोलन में उनके ‘विशिष्ट योगदान’ के सम्मान में बाक द्वारा प्रतिष्ठित ओलंपिक ऑर्डर से सम्मानित किया गया था।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\