देश की खबरें | बंगाल में कोविड-19 से शनिवार को एकमात्र व्यक्ति की मौत हुई

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. पश्चिम बंगाल में शनिवार को कोविड-19 से एकमात्र व्यक्ति की मौत हुई, जो अप्रैल 2020 के बाद न्यूनतम संख्या है। हालांकि, राज्य में इस महामारी से अब तक कुल 10,230 लोगों की मौत हुई है।

कोलकाता, 13 फरवरी पश्चिम बंगाल में शनिवार को कोविड-19 से एकमात्र व्यक्ति की मौत हुई, जो अप्रैल 2020 के बाद न्यूनतम संख्या है। हालांकि, राज्य में इस महामारी से अब तक कुल 10,230 लोगों की मौत हुई है।

वहीं, स्वास्थ्य विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि शनिवार को 33,764 लोगों को कोविशील्ड टीका लगाया गया। अबतक राज्य में 4,95,845 लोगों को कोवैक्सीन टीका लगाया जा चुका है।

जलपाईगुड़ी में एक मरीज की मौत हुई और उसे अन्य बीमारी भी थी।

कोविड-19 के मरीजों की मौत में पिछले साल अप्रैल से लगातार वृद्धि हुई है और यह संख्या एक समय पर एक दिन में 65 मौतों तक पहुंच गई थी, लेकिन इस साल की शुरुआत से उसमें गिरावट आने लगी और यह संख्या 10 से नीचे तक आ गई।

स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार राज्य में 185 नए मामले सामने आए, जिससे संक्रमितों की कुल संख्या 5,72,405 हो गयी।

पिछले 24 घंटे में 257 मरीज ठीक हुए हैं, जिससे अबतक 5,58,015 लोग कोविड-19 संक्रमण से उबर चुके हैं। राज्य में इस रोग से स्वस्थ होने की दर 97.49 फीसद है।

राज्य में फिलहाल कोविड-19 के 4,160 मरीजों का इलाज चल रहा है ।

पिछले 24 घंटों में 22,055 नमूनों की जांच की गई है और अभी तक राज्य में कुल 82,78,163 नमूने जांचे गए हैं।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\