Ind vs Eng Test Match 2023: इंग्लैंड की महिला टीम की कप्तान हीथर नाइट ने कहा, भारत के खिलाफ एकमात्र टेस्ट दोनों टीम के लिए काफी हद तक अनजान

इंग्लैंड की महिला टीम की कप्तान हीथर नाइट ने कहा कि भारत के खिलाफ गुरुवार से यहां शुरू होने वाला एकमात्र टेस्ट क्रिकेट मैच दोनों टीमों के लिए काफी हद तक अनजान है और सही मानसिकता के साथ मैदान पर उतरना महत्वपूर्ण होगा.

Ind vs Eng Test Match 2023: इंग्लैंड की महिला टीम की कप्तान हीथर नाइट ने कहा, भारत के खिलाफ एकमात्र टेस्ट दोनों टीम के लिए काफी हद तक अनजान
Heather Knight and Kate Cross (Photo/Cricket.com.au)

Ind vs Eng Test Match 2023: नवी मुंबई, 13 दिसंबर इंग्लैंड की महिला टीम की कप्तान हीथर नाइट ने कहा कि भारत के खिलाफ गुरुवार से यहां शुरू होने वाला एकमात्र टेस्ट क्रिकेट मैच दोनों टीमों के लिए काफी हद तक अनजान है और सही मानसिकता के साथ मैदान पर उतरना महत्वपूर्ण होगा. भारतीय महिला टीम ने 1995 के बाद घरेलू धरती पर और 2006 के बाद विदेशी मैदान पर कोई टेस्ट मैच नहीं गंवाया है और वह इंग्लैंड के सामने कड़ी चुनौती पेश करेगी, लेकिन हरमनप्रीत कौर की अगुवाई वाली टीम ने पिछले दो वर्षों में कोई टेस्ट मैच नहीं खेला है. यह भी पढ़ें: इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट में भारतीय महिला टीम को स्पिन पर होगी भरोसा, जीत के लिए करना होगा बेहतरीन प्रदर्शन

नाइट ने मैच की पूर्व संध्या पर कहा,‘‘मुझे लगता है कि यह दोनों टीम के लिए काफी हद तक अनजान (प्रारूप) है. निश्चित तौर पर भारतीय खिलाड़ियों ने लंबे समय से इस प्रारूप में कोई मैच नहीं खेला है. हम जब भी टेस्ट मैच खेलते हैं तो यह काफी उत्साहजनक होता है.’’

इंग्लैंड की महिला टीम का यह 100वां टेस्ट मैच होगा लेकिन उसकी कप्तान इस रिकॉर्ड से अवगत नहीं थी.

नाइट ने कहा,‘‘मुझे वास्तव में इसके बारे में पता नहीं था. यह शानदार आंकड़ा है. मेरा मानना है कि भारत में टेस्ट मैच खेलना किसी भी क्रिकेटर के लिए बहुत बड़ी बात होती है और यह वास्तव में अच्छा है कि हमें यह मौका मिल रहा है.’’

टी20 श्रृंखला समाप्त होने के तीन दिन बाद इस टेस्ट मैच का आयोजन किया जा रहा है और नाइट ने कहा कि सही मानसिकता के साथ मैदान पर उतरना महत्वपूर्ण होगा.

उन्होंने कहा,‘‘आप दो दिन में अपने खेल में बहुत अधिक बदलाव या तैयारी नहीं कर सकते हैं. यह सभी चीजों के प्रति अपनी राय स्पष्ट रखने से जुड़ा है. आप कैसा खेलना चाहते हो, आपको किस तरह से रन बनाने हैं, आपको किस तरह से विकेट लेने हैं और किस तरह से परिस्थितियों से सामंजस्य से बिठाना है, यह इससे जुड़ा है.’’

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

संबंधित खबरें

England Women vs India Women, 2nd ODI Match 2025 Toss Winner Prediction: इंग्लैंड बनाम टीम इंडिया के बीच दूसरे वनडे मुकाबले में कौन होगा टॉस का बॉस? मैच से पहले जानें कौनसी टीम मार सकती हैं बाजी

England Champions vs Pakistan Champions, WCL 2025 1st Match 2025 Scorecard: पाकिस्तान ने इंग्लैंड को दिया 161 रनों का टारगेट, मोहम्मद हफीज ने खेली धमाकेदार पारी; यहां देखें पहली पारी का स्कोरकार्ड

New Zealand Beat Zimbabwe, 3rd Match 2025 Video Highlights: तीसरे टी20 मुकाबले में न्यूजीलैंड ने जिम्बाब्वे को 8 विकेट से दी करारी शिकस्त, डेवोन कॉनवे ने जड़ा ताबड़तोड़ अर्धशतक; यहां देखें ZIM बनाम NZ मैच का वीडियो हाइलाइट्स

England Women vs India Women, 2nd ODI Match Winner Prediction: लंदन में इंग्लैंड के बल्लेबाज करेंगी रनों की बारिश या टीम इंडिया के गेंदबाज रचेंगी इतिहास, मैच से पहले जानें लॉर्ड्स की पिच रिपोर्ट

\