देश की खबरें | तकनीकी शिक्षा का उद्देश्य जनशक्ति का सृजन होना चाहिए: राज्यपाल मिश्र

जयपुर, 29 अप्रैल राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र ने सोमवार को कहा कि तकनीकी शिक्षा का उद्देश्य जनशक्ति का प्रभावी सृजन होना चाहिए। उन्होंने कहा कि तकनीकी शिक्षा में मानवीय मूल्यों को कैसे प्रधानता मिले इस पर भी निरंतर चिंतन होना चाहिए।

वे बीकानेर में तकनीकी विश्वविद्यालय के दूसरे दीक्षांत समारोह को संबोधित कर रहे थे।

मिश्र ने कहा, ‘‘ऐसे यंत्र हम विकसित करें जो भारत का गौरव बढायें.. तकनीकी शिक्षा का उद्देश्य जनशक्ति का प्रभावी सृजन होना चाहिए।’’

उन्होंने कहा कि औद्योगिक उत्पादन को बढ़ावा केवल तब मिल सकता है जब सस्ती और सुगम तकनीक हर आम आदमी तक पहुंचे।

उन्होंने कहा कि इस बात पर चिंतन जरूरी है कि कैसे तकनीकी विकास से लोगों के जीवन की गुणवत्ता में सुधार हो और कैसे देश के मानव संसाधन विकास में तकनीकी शिक्षा महत्वपूर्ण भूमिका निभाये।

उन्होंने कहा कि हमारी नयी शिक्षा नीति में तकनीकी शिक्षा के तहत मानवीय मूल्यों को ही सर्वोच्च प्रधानता दी गई है। मिश्र ने कहा इसमें शोध और अनुसंधान की मौलिक परंपरा पर भी विशेष ध्यान दिया गया है।

राज्यपाल ने दीक्षांत समारोह में स्वर्ण पदक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि स्वर्ण पदक प्राप्त करने वालों में 11 बालिकाएं हैं और यह संख्या इस बात की द्योतक है कि अवसर मिलने पर बालिकाएं अपने भविष्य के साथ राष्ट्र के भविष्य को भी सुदृढ़ बना सकती हैं।

कुंज पृथ्वी

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)