मध्यप्रदेश में कोविड-19 रोधी टीके की दी गई खुराकों की संख्या 13 करोड़ के पार

मध्य प्रदेश में कोविड-19 के टीके की 13 करोड़ खुराक लोगों को दी गई है जबकि एक करोड़ से अधिक लोगों को एहतियाती खुराक दी गई है. एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी.

(Photo Credit : Pixabay)

भोपाल, 8 सितंबर : मध्य प्रदेश में कोविड-19 के टीके की 13 करोड़ खुराक लोगों को दी गई है जबकि एक करोड़ से अधिक लोगों को एहतियाती खुराक दी गई है. एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी.

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इस उपलब्धि के लिए प्रदेशवासियों को बधाई दी. अधिकारी ने बताया, ‘‘ मध्य प्रदेश में अब तक टीके की कुल 13,02,11,473 खुराक दी जा चुकी है, जिनमें बुधवार को दी गई 13,11,322 खुराक शामिल हैं. यह भी पढ़ें : बाढ़ का इस्तेमाल कुछ लोग ‘‘ब्रांड बेंगलुरु’’ को बदनाम करने के लिए कर रहे हैं: सूर्या

बूस्टर (एहतियाती) खुराक देने का अभियान इस साल अप्रैल में शुरू हुआ और 30 सितंबर तक जारी रहेगा.’’

Share Now

\