देश की खबरें | पाकिस्तान में कोविड-19 के मामलों की संख्या बढ़कर 2,85,191 हुई
एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

इस्लामाबाद, 11 अगस्त पाकिस्तान में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 531 नए मामले सामने आने के बाद देश में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों की संख्या बढ़कर 2,85,191 हो गई है।

स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि वायरस से 15 और लोगों की जान जाने से मृतक संख्या बढ़कर 6,112 हो गई है।

यह भी पढ़े | Pranab Mukherjee Health Update: पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की ब्रेन सर्जरी के बाद हालत गंभीर, वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा गया.

मंत्रालय ने बताया कि अभी तक 2,61,246 लोग ठीक हो चुके हैं। वहीं, 780 मरीजों की हालत गंभीर है।

इसने बताया कि 531 नए मामले सामने आने के बाद पाकिस्तान में संक्रमण के मामले बढ़कर 2,85,191 हो गए हैं।

यह भी पढ़े | कोरोना वैक्सीन को मंजूरी देने वाला रूस बना दुनिया का पहला देश : 11 अगस्त 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE.

मंत्रालय के मुताबिक सिंध में सबसे अधिक 1,23,849 मामले सामने आए हैं जबकि पंजाब में 94,586, खैबर पख्तूनख्वा में 34,755, इस्लामाबाद में 15,281, बलूचिस्तान में 11,921, गिलगित बालतिस्तान में 2,371 और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में 2,150 लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है।

अभी तक देश में 21,65,811 नमूनों की जांच हो चुकी है, जिनमें से 18,227 नमूनों की जांच पिछले 24 घंटे में की गई।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)