देश की खबरें | सांसद ने शहीद के परिजनों के साथ विधानसभा भवन के दरवाजे पर धरना दिया
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. भाजपा के राज्यसभा सदस्य किरोड़ी लाल मीणा ने पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुए केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के तीन जवानों के परिजनों के साथ मंगलवार को यहां विधानसभा भवन के गेट पर धरना दिया।
जयपुर, 28 फरवरी भाजपा के राज्यसभा सदस्य किरोड़ी लाल मीणा ने पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुए केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के तीन जवानों के परिजनों के साथ मंगलवार को यहां विधानसभा भवन के गेट पर धरना दिया।
मीणा ने आरोप लगाया कि राज्य सरकार ने परिवारों से कई वादे किए थे जो अब तक पूरे नहीं किए गए हैं और मुख्यमंत्री भी उनसे नहीं मिल रहे हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री से मुलाकात की मांग को लेकर धरना दिया।
शहीद रोहिताश लांबा, हेमराज मीणा और जीतराम गुर्जर के परिजनों के साथ विधानसभा गेट पर पहुंचे मीणा वहां धरने पर बैठ गए।
उन्होंने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री शहीदों के परिजनों को मिलने का समय नहीं दे रहे हैं। पुलिस अधिकारियों ने मीणा से सिविल लाइंस पहुंचने का अनुरोध किया लेकिन उन्होंने इनकार कर दिया।
कुछ देर बाद वह और अन्य लोग विधानसभा के पास अमर जवान ज्योति पर चले गए। वहां से उन्हें शहीद स्मारक ले जाया गया जहां मीना ने फिर से शहीदों के परिजनों के साथ धरना शुरू किया। बाद में उन्हें गृह राज्य मंत्री राजेंद्र सिंह यादव से मिलने का संदेश मिला।
मीणा ने आरोप लगाया कि गहलोत सरकार के मंत्रियों ने राज्य सरकार की ओर से शहीदों के परिवारों से किए वादों को पूरा नहीं किया जा रहा है जिसमें उनकी प्रतिमाएं लगाना, अनुकम्पा के आधार पर परिजनों की नियुक्ति, उनके गांवों में सड़कों का निर्माण आदि शामिल हैं।
उन्होंने परिजनों द्वारा की गई मांगों का जिक्र करते हुए मुख्यमंत्री को पत्र भी लिखा। पत्र में परिजनों ने मुख्यमंत्री से से मांगों को पूरा करने की मांग की है।
पृथ्वी कुंज
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)