जयपुर, 28 दिसंबर : राजस्थान (Rajasthan) के अनेक इलाके कड़ाके की सर्दी की चपेट में हैं तथा बीते मंगलवार की रात चुरू में न्यूनतम तापमान 0.6 डिग्री सेल्सियस और फतेहपुर (सीकर) में न्यूनतम तापमान 0.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विभाग के आंकड़ों के अनुसार, बीती रात न्यूनतम तापमान करौली में 1.7 डिग्री, सिरोही में 4.0 डिग्री, भीलवाड़ा में 4.3 डिग्री, पिलानी में 4.6 डिग्री, नागौर में 4.7 डिग्री, सीकर में 5.0 डिग्री, चित्तौड़गढ़ में 5.4 डिग्री, बीकानेर में 5.5 डिग्री और फलोदी में 6.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
राज्य में अधिकतर जगहों पर रात को पारा 10 डिग्री सेल्सियस से नीचे जा रहा है. राजधानी जयपुर में बीते चौबीस घंटे में अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमश: 23.8 डिग्री सेल्सियस तथा 8.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. यह भी पढ़ें : Delhi Weather Update: दिल्ली में ठंड से थोड़ी राहत, जनवरी में फिर बढ़ेगा प्रकोप
मौसम विभाग के अनुसार, एक नए पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से 28-29 दिसंबर को बीकानेर और जयपुर संभाग के कुछ भागों में आंशिक बादल छाए रहेंगे. हालांकि बारिश की संभावना काफी कम है. वहीं 29-30 दिसंबर से उत्तर-पश्चिमी राजस्थान के कुछ भागों में एक बार पुनः घना कोहरा छाने तथा 31 दिसंबर से न्यूनतम तापमान में गिरावट होने की प्रबल संभावना है. जनवरी के पहले सप्ताह में शीतलहर का एक और नया दौर दर्ज की संभावना है.